- मतदान के प्रति ग्रामवासियों को किया गया जागरुक
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जोधपुर । कालीबेरी और रजलानी (भोपालगढ़) के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में स्वीप के अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान् ईएलसी क्लब द्वारा प्रभातफेरी निकाली गई और ग्रामवासियों को मतदान के प्रति जागरुक किया गया। शपथ भी दिलाई गई।
स्लोगन एवं निबंध लेखन के जरिये किया मतदाता को जागरुक
भोपालगढ़ के मॉडल स्कूल में मतदाता जागरुकता गतिविधियों के अन्तर्गत मतदाता जागरुकता विषयक स्लोगन एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति पर हुई रोचक स्वीप गतिविधि
रावतनगर दुग्ध उत्पादक महिला सहकारी समिति पर स्वीप कार्यक्रम आयोजित कर सभी उपस्थितजनों को अनिवार्य मतदान की शपथ दिलाने के साथ ही मतदाता जागरुकता कार्यक्रम में सहभागिता निभाते हुए स्वीप की गतिविधियों से जन-जन को प्रेरित करने का आह्वान किया गया।
जोधपुर में विभिन्न विभागों की ओर से स्वीप गतिविधियां जारी
मतदाता जागरुकता से जुड़ी गतिविधियों के व्यापक क्रियान्वयन में विभिन्न विभागों की ओर से सहभागिता निभायी जा रही है।
किसान कॉम्प्लेक्स कृषि विभाग जोधपुर में विभाग के कृषि पर्यवेक्षक, सहायक कृषि अधिकारी एवम कृषि अधिकारियों को मतदाता जागरूकता अभियान के क्रम में ईवीएम, वीवीपीटी, वोटर हेल्पलाइन एप, सी विजिल, सक्षम ऐप, केवाईसी ऐप आदि के बारे में जानकारी प्रदान की गई तथा मतदाता शपथ दिलाई गई।
गणतंत्र दिवस समारोह : 22 लड़ाकू विमानों समेत कुल 40 विमानों ने किया फ्लाईपास्ट
मिस्र, जॉर्डन को और फिलिस्तीनियों को देनी चाहिए शरण, डोनाल्ड्र ट्रंप का गाजा पर क्या है प्लान?
ऑस्ट्रेलियन ओपन: शीर्ष वरीय सिनियाकोवा, टाउनसेंड ने जीता महिला युगल खिताब
Daily Horoscope