जोधपुर। जोधपुर शहर के फिल्टर प्लान्ट, पम्प हाउस, पाइप लाइनों के अति आवश्यक रखरखाव के लिए मंगलवार 31 अक्टूबर को जोधपुर शहर के समस्त फिल्टर एक्स हाउस से सभी क्षेत्रों में जलापूर्ति बंद रहेगी।
इस क्रम में जोधपुर शहर के कायलाना, चौपासनी व सुरपुरा फिल्टर हाउस से संबंधित सभी क्षेत्रों में 31 अक्टूबर को होने वाली जलापूर्ति 1 नवम्बर को व 1 नवम्बर को होने वाली जलापूर्ति 2 नवम्बर को की जाएगी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इसी प्रकार झालामण्ड एवं तख्त सागर फिल्टर हाउस से जुडे़ क्षेत्र सरस्वती नगर एवं कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड के विभिन्न सेक्टरों एवं पाल बाइपास, शिल्पग्राम के आस पास क्षेत्रों में 31 अक्टूबर को सुबह 10 बजे तक की जाने वाली जलापूर्ति सामान्य रूप से होगी तथा इन क्षेत्रों में 1 नवम्बर को की वाली जलापूर्ति 2 नवम्बर को एवं 2 नवम्बर को की जाने वाली जलापूर्ति 3 नवम्बर को होगी।
शहीद दिवस असम आंदोलन के लिए खुद को समर्पित करने वाले बलिदानियों को याद करने का अवसर : पीएम मोदी
उपराष्ट्रपति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव, कांग्रेस का संवैधानिक संस्थाओं पर सुनियोजित हमला : सुधांशु त्रिवेदी
राइजिंग राजस्थान 2024 - राज्य के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने पर राज्य सरकार दे रही विशेष जोर : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
Daily Horoscope