-केन्द्र अध्यक्ष मुमताज मसीह एवं राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने किया संबोधित
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जोधपुर। स्वैच्छिक क्षेत्र विकास केन्द्र राजस्थान सरकार द्वारा प्रशासन एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के संग डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के सभागार में आयोजित दो दिवसीय संवाद कार्यक्रम का शुभारम्भ स्वैच्छिक क्षेत्र विकास केन्द्र राजस्थान के अध्यक्ष एवं राज्यमंत्री मुमताज मसीह तथा मुख्य अतिथि राज्य बाल अधिकार सरंक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने दीप प्रज्वलन कर किया। प्रथम दिवसीय कार्यक्रम में लघु फिल्म के माध्यम से स्वैच्छिक क्षेत्र विकास केन्द्र के माध्यम से राज्य की उन्नति में सहयोग का प्रस्तुतीकरण किया गया।
संवाद कार्यक्रम में अध्यक्ष मुमताज मसीम ने अपने उद्बोधन में स्वैच्छिक क्षेत्र विकास केन्द्र की उपयोगिता से अवगत कराया।
मुख्य अतिथि संगीता बेनीवाल ने स्वैच्छिक क्षेत्र की संस्थाओं को बाल अधिकार एवं उनके विकास की योजनाओं में अपनी भूमिका में निर्वहन करने पर जोर दिया।
केन्द्र के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनीष गोयल ने स्वंयसेवी संस्थाओं की सहभागिता पर विस्तृत जानकारी दी।
संवाद कार्यक्रम में विभिन्न चिकित्सा विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, पुलिस विभाग, जिला परिषद्, श्रम विभाग, शिक्षा विभाग एवं जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग सहित विभिन्न विभागों की योजनाओं की जानकारी लघु फिल्म एवं पीपीटी के माध्यम से सत्रवार दी गई तथा स्वयंसेवी संस्थाओं के विभिन्न जिज्ञासाओं का समाधान किया गया।
कार्यक्रम में वीएसडीसी के राज्य स्तरीय सदस्य सत्यनारायण मंगरोरा, वीएसडीसी के साधारण सभा सदस्य पंकज दाधीच एवं वीएसडीसी सदस्य घनश्याम गंगवाल, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के उपनिदेशक मोहन राम पंवार ने भाग लिया। कार्यक्रम में जिला प्रशासन की ओर से अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रथम) जयनारायण मीणा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवाब ने भी संबोधित किया।
बोरवेल में गिरा मासूम जिंदगी की जंग हार गया : आर्यन, तुम्हारी मासूमियत हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहेगी
बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ दिल्ली पुलिस सख्त, कालिंदी कुंज इलाके में की पहचान पत्रों की जांच
भगवान के नाम अलग-अलग हो सकते हैं लेकिन तत्व एक - आरिफ मोहम्मद खान
Daily Horoscope