• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

स्वैच्छिक क्षेत्र विकास केन्द्र की ओर से दो दिवसीय संवाद कार्यक्रम

Two-day dialogue program from Voluntary Sector Development Center - Jodhpur News in Hindi

-केन्द्र अध्यक्ष मुमताज मसीह एवं राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने किया संबोधित


जोधपुर।
स्वैच्छिक क्षेत्र विकास केन्द्र राजस्थान सरकार द्वारा प्रशासन एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के संग डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के सभागार में आयोजित दो दिवसीय संवाद कार्यक्रम का शुभारम्भ स्वैच्छिक क्षेत्र विकास केन्द्र राजस्थान के अध्यक्ष एवं राज्यमंत्री मुमताज मसीह तथा मुख्य अतिथि राज्य बाल अधिकार सरंक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने दीप प्रज्वलन कर किया। प्रथम दिवसीय कार्यक्रम में लघु फिल्म के माध्यम से स्वैच्छिक क्षेत्र विकास केन्द्र के माध्यम से राज्य की उन्नति में सहयोग का प्रस्तुतीकरण किया गया।

संवाद कार्यक्रम में अध्यक्ष मुमताज मसीम ने अपने उद्बोधन में स्वैच्छिक क्षेत्र विकास केन्द्र की उपयोगिता से अवगत कराया।

मुख्य अतिथि संगीता बेनीवाल ने स्वैच्छिक क्षेत्र की संस्थाओं को बाल अधिकार एवं उनके विकास की योजनाओं में अपनी भूमिका में निर्वहन करने पर जोर दिया।

केन्द्र के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनीष गोयल ने स्वंयसेवी संस्थाओं की सहभागिता पर विस्तृत जानकारी दी।

संवाद कार्यक्रम में विभिन्न चिकित्सा विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, पुलिस विभाग, जिला परिषद्, श्रम विभाग, शिक्षा विभाग एवं जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग सहित विभिन्न विभागों की योजनाओं की जानकारी लघु फिल्म एवं पीपीटी के माध्यम से सत्रवार दी गई तथा स्वयंसेवी संस्थाओं के विभिन्न जिज्ञासाओं का समाधान किया गया।

कार्यक्रम में वीएसडीसी के राज्य स्तरीय सदस्य सत्यनारायण मंगरोरा, वीएसडीसी के साधारण सभा सदस्य पंकज दाधीच एवं वीएसडीसी सदस्य घनश्याम गंगवाल, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के उपनिदेशक मोहन राम पंवार ने भाग लिया। कार्यक्रम में जिला प्रशासन की ओर से अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रथम) जयनारायण मीणा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवाब ने भी संबोधित किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Two-day dialogue program from Voluntary Sector Development Center
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jodhpur, dialogue program, minister of state, mumtaz masih, state child rights protection commission chairman, sangeeta beniwal, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jodhpur news, jodhpur news in hindi, real time jodhpur city news, real time news, jodhpur news khas khabar, jodhpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved