जोधपुर। आयुर्वेद विभाग जोधपुर द्वारा आयुष्मान आरोग्य मन्दिर (आयुष) के परिक्षेत्र में कार्यरत आयुर्वेद नर्सेज, एएनएम एआशा सहयोगिनी के द्वितीय बैच के प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन समारोह आज मंगलवार को यूथ हॉस्टल के सभागार में सम्मान हुआ। 1 दिसम्बर से आरम्भ हुए इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत 10 सत्रों में विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर सैद्धांतिक व प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया गया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उल्लेखनीय है इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 71 प्रशिक्षणार्थी ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।
राजकीय आयुर्वेद औषधालयों को उच्चकृत केन्द्र में परिवर्तित किए जाने के क्रम में तृतीय चरण में 35 आयुष्मान आरोग्य मन्दिर को क्रमोन्नत किया गया जिसके परिक्षेत्र में कार्यरत आशा सहयोगिनियों एएनएम व आयुर्वेद नर्सेज को प्रथम बैच में 18 केंद्रों एवं द्वितीय बैच में 17 केंद्रों के प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया गया।
त्रि दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रातः सभी प्रशिक्षणार्थियों को डॉ रामलाल व योग प्रशिक्षिका ममता पटेल द्वारा योग करवाया गया। स्वागत भाषण एवम प्रशिक्षण प्रतिवेदन प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रभारी डॉ गोपाल नारायण शर्मा ने प्रस्तुत किया।
डॉ दीपा जोशी व डॉ विक्रम गोपा के संचालन में समापन हुए द्वितीय बैच के समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए आरोग्य भारती के प्रांतीय अध्यक्ष एवं समारोह के मुख्य अतिथि डॉ बृज किशोर माथुर ने प्रशिक्षणार्थियों को अपने कार्यक्षेत्र में जनसाधारण से आत्मीयता पूर्ण विनम्र व्यवहार करने का आव्हान किया। डॉ राजीव लोचन शर्मा अतिरिक्त निदेशक आयुर्वेद विभाग जोधपुर संभाग के विशिष्ट आतिथ्य में इस समारोह को सम्बोधित करते हुए आयुर्वेद उपनिदेशक व समारोह के अध्यक्ष डॉ अशोक कुमार मित्तल ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण में प्राप्त ज्ञान का उपयोग अपने कार्यक्षेत्र मे करते हुए जनसाधारण को जीवन में सबसे महवपूर्ण स्वास्थ्य है। यह संदेश देने का सुझाव दिया।
राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने तेजस्वी को लालू यादव के बराबर अधिकार दिए
गाजा समझौता - 33 बंधकों के बदले 1904 फिलिस्तीनियों की रिहाई, कौन हैं ये जिन्हें मिलेगी इजरायली कैद से आजादी
कोणार्क सूर्य मंदिर पहुंचे सिंगापुर के राष्ट्रपति, यूपीआई से पेंमेंट कर पत्नी के लिए खरीदी साड़ी
Daily Horoscope