जोधपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा की गई घोषणा अनुरूप नगरीय क्षेत्रों से खेल प्रतिभाओं की खोज कर आगे लाने के लिए राज्य खेलों की तर्ज पर वार्ड स्तर, जिला स्तर, राज्य स्तरीय राजीव गाँधी शहरी ओलम्पिक खेल 26 जनवरी 2023 से प्रारम्भ होंगे। खेलों का आयोजन स्वायत्त शासन विभाग, शिक्षा विभाग, युवा मामले एवं खेल विभाग तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में किया जायेगा।शहर में नगर निगम उत्तर और दक्षिण में खेल क्लस्टर बना कर करवाए जाएंगे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सभी आयु वर्ग के होंगे खिलाड़ी
इन खेलों में सभी आयु वर्ग के खिलाड़ी भाग ले सकेगें। खेलों में भाग लेने के लिए इस पोर्टल rajolympic.rajasthan.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में खिलाड़ी द्वारा जन आधार की प्रविष्टि करके जनआधार पर पंजीकृत परिवार के सदस्यों में से खिलाड़ी का चयन तत्पश्चात जिले, वार्ड, खेल का चयन करना होगा और अन्त में सबमिट करना होगा। व्यक्तिगत अथवा टीम के रूप में रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध है।
इन खेलों का होगा आयोजन
शहरी ओलंपिक खेलों में कब्बडी ( बालक एवं बालिका वर्ग), टेनिस बॉल क्रिकेट( बालक एवं बालिका वर्ग), खो- खो (बालिका वर्ग), वॉलीबॉल (बालक एवं बालिका वर्ग), एथलेटिक्स (100 मीटर, 200 मीटर एवं 400 मीटर), फुटबॉल (बालक वर्ग) और बास्केटबॉल (बालक एवं बालिका वर्ग ) खेलों का आयोजन होगा।
केजरीवाल ने आवास नवीनीकरण विवाद पर पीएम मोदी से पूछा, अगर जांच में कुछ नहीं मिला तो क्या आप इस्तीफा देंगे?
पीएम मोदी पर केजरीवाल के बयान को लेकर बोली भाजपा, बेतुके बयान देकर 'विक्टिम कार्ड' खेल रहे दिल्ली सीएम
सीएम ममता के साथ स्पेन यात्रा पर गए सौरभ गांगुली बोले : आजाद आदमी हूं, कहीं भी जा सकता हूं
Daily Horoscope