• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सीएम गहलोत की मंशा को पूर्ण करने की दिशा में यह एक्सपो काफी हद तक सफल रहा : राजीव अरोड़ा

This expo was successful to a great extent in fulfilling the intention of CM Gehlot: Rajeev Arora - Jodhpur News in Hindi


-तीन दिवसीय राजस्थान इंटरनेशनल एक्सपो आशातीत सफलता के साथ सम्पन्न

जोधपुर।
जोधपुर के बोरोनाड़ा स्थित एक्सपो ग्राउंड में तीन दिवसीय राजस्थान इंटरनेशनल एक्सपो आशातीत सफलताओं और रिकार्ड उपलब्धियों के साथ बुधवार शाम सम्पन्न हो गया।

इसके समारोह में राजस्थान लघु उद्योग निगम (राजसिको) एवं राजस्थान एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (आरईपीसी) के चैयरमेन राजीव अरोड़ा, उद्योग एवं वाणिज्य आयुक्त महेंद्र कुमार पारख और आरईपीसी के वाईस चैयरमेन महावीर प्रताप शर्मा, जोधपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त नवनीत कुमार, अपर जिला कलक्टर डॉ. भास्कर विश्नोई, राजस्थान निर्यात संवर्द्धन पषिद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पी.आर. शर्मा, फेयर डायरेक्टर, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के संयुक्त निदेशक एस.एल. पालीवाल सहित राजस्थान सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारी, उद्योगपति, उद्यमी, निर्यातक, बायर्स एवं गणमान्यजन उपस्थित रहे।

इनका हुआ सम्मान

समारोह में निर्यातकों /संभागियों तथा एक्सपो में योगदान करने वालों को अतिथियों द्वारा स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इनमें विभिन्न श्रेणियों में पृथक-पृथक पुरस्कार प्रदान किए गए। इनमें वूडन हैण्डीक्राफ्ट श्रेणी में लटियाल हैण्डीक्राफ्ट्स प्राईवेट लिमिटेड तथा भण्डारी एक्सपोर्ट्, मेटल हैण्डीक्राफ्ट में होम डिजाईनर्स एवं महेश हैण्डीक्राफ्ट, लेदर हैण्डीक्राफ्ट में महेश हैण्डीक्राफ्ट, अन्य हैण्डीक्राफ्ट में जीवन हैण्डीक्राफ्ट, मणि आर्ट एवं बसन्त, टैक्सटाईल में संगम (इण्डिया) लिमिटेड, एग्रो एण्ड फूड प्रोडक्ट में निलाक्स इंटरनेशनल एवं लोटस इन्टनेशनल, कारपेट एवं दरी में अणदा राम(एबी), रेडिमेट गारमेंट में श्रीजी रॉयल टैक्सटो, जेम्स एण्ड ज्वैलरी में आम्रपाली डिजाईन स्टूडियो, इंजीनियिंरंग में कनिष्क एल्सयुमिनियम इण्डिया प्राईवेट लिमिटेड, मेटल बेस्ड में कंसारा मेटल्स, केमिकल बेस्ड में ऑलिवर रबर इण्डस्ट्रीज एलआईपी, स्टोन प्रोसेसिंग में राज रॉक्स, सर्विस एक्टीविटी में पानीपूरी सोफ्ट लिमिटेड, एग्रो इंजीनियरिंग में लाम्बा कृषि यंत्र लघु उद्योग, बोन हैण्डीक्राफ्ट में सन्ना हैण्डीक्राफ्ट्स एवं मेहर ट्रेडर्स, टैराकोटा में बॉय आर्टिस्ट फोर आर्टिस्ट और क्लस्टर श्रेणी में आर्ट मेटल क्लस्टर को एवं ईको फ्रेंडली कैटेगरी में शेल्व्स बाय सांची को पुरस्कृत किया गया।

इनके साथ ही एक्सपो की आशातीत सफलता में योगदान प्रदान करने वालों को भी स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया।

समापन समारोह को संबोधित करते हुए राजस्थान लघु उद्योग निगम (राजसिको) एवं राजस्थान एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (आरईपीसी) के चैयरमेन राजीव अरोड़ा ने एक्सपो को आशातीत सफल बताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा को पूर्ण करने की दिशा में यह एक्सपो काफी हद तक सफल रहा है। इससे राजस्थान में औद्योगिक विकास, हस्तशिल्प संरक्षण एवं संवर्धन तथा निर्यात को प्रोत्साहन मिलने के साथ ही आर्थिक विकास से जुड़ी बहुआयामी गतिविधियों को सम्बल प्राप्त होगा।

उद्योग एवं वाणिज्य आयुक्त महेंद्र कुमार पारख ने एक्सपो की उपलब्धियों पर विस्तार से जानकारी देते हुए इसे अपूर्व एवं ऐतिहासिक बताया और कहा कि इससे प्रदेश को कई क्षेत्रों में नई पहचान मिलेगी और आर्थिक विकास का सुनहरा परिदृश्य सामने आएगा।

उन्होंने बताया कि इस अंतरराष्ट्रीय एक्सपो में हस्तशिल्प से लेकर वुडन एवं आयरन फर्नीचर, टैक्सटाईल्स, एग्रो एवं फूड प्रोडटक्स, सेरेमिक व अन्य उत्पादों को व्यापक स्तर पर प्रदर्शित किया गया। एक्सपो में विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया गया। इनमें वर्कशॉप, कन्ट्री सेशन तथा सांस्कृतिक संध्या के आयोजन प्रमुख हैं।

आयुक महेंद्र कुमार पारख ने बताया की एक्सपो के दौरान 30 से अधिक निर्यातकों ने उन्हे बताया कि एक्सपो में आए 20 से 25 बायर्स ने उनसे संपर्क कर उनके उत्पादों में रुचि दिखाई है। उन्होंने पारख को बताया की उन्हें उन बायर्स से बिजनेस की पूरी उम्मीद है।

पारख में बताया की मात्र 4 से 5 माह के अल्पकाल में इस वृहद एक्सपो का अयोजन करना एक बड़ी चुनौती थी जो आर ई पी सी के सदस्यों, राजस्थान फाउंडेशन एवं इंडस्ट्रीज,जोधपुर के अथक प्रयासों एवं सहयोग से भव्यता के साथ संभव भी हुआ और सफल भी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-This expo was successful to a great extent in fulfilling the intention of CM Gehlot: Rajeev Arora
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jodhpur, three days, rajasthan international expo, rajeev arora, mahendra kumar parakh, mahavir pratap sharma, navneet kumar, district collector dr bhaskar vishnoi, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jodhpur news, jodhpur news in hindi, real time jodhpur city news, real time news, jodhpur news khas khabar, jodhpur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved