• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

जोधपुर संभाग की खबरें यहां पढ़िए...

There confusion within the Congress party about Rahul Gandhi recognition as a leader: Shekhawat - Jodhpur News in Hindi

राहुल गांधी को नायक मानने को लेकर कांग्रेस पार्टी में ही ऊहापोह : शेखावत - केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री बोले, कागज पर लिखा जाने या भाषण में कहा जाने से कोई व्यक्ति जननायक नहीं बन जाता जोधपुर। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर चुटकी ली कि आज की परिस्थिति में राहुल गांधी की अपनी पार्टी में भी उन्हें नायक मानने को लेकर ऊहापोह की स्थिति है। रविवार को अपने आवास पर मीडिया से बातचीत में केंद्रीय मंत्री शेखावत ने राहुल गांधी से जुड़े एक सवाल पर कहा कि जननायक की पहचान व्यक्तिगत रूप के प्रयास से हासिल नहीं होती। जननायक बनने की पहचान जनता के स्नेह से मिलती है। किसी के विषय में कागज पर लिखा जाने या भाषण में कहा जाने से कोई व्यक्ति जननायक नहीं बन जाता। जननायक तो जनता बनाती है। वह अपने स्नेह, अपने विश्वास और अपने निर्णय से किसी को नेता बनाती है। शेखावत ने कहा कि मैं हमेशा यह कहता हूं कि किसी व्यक्ति को नेता न कोई दल बना सकता है, न कोई दूसरा नेता। नेता वही बनता है, जिसे जनता अपना मानती है। अगर जनता राहुल गांधी को नायक के रूप में स्वीकार करेगी, तभी उन्हें वह विश्वास और समर्थन मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कथन कि राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस ने मिलकर बिहार की शिक्षण प्रणाली को बर्बाद कर दिया है, से जुड़े सवाल पर शेखावत ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि इस कथन में किसी प्रकार की अतिशयोक्ति है। प्रधानमंत्री जी ने बिल्कुल सही कहा है। वह बिहार, जिसने कभी विश्वगुरु का दर्जा प्राप्त किया था। वह बिहार, जो ज्ञान और अध्ययन का केंद्र हुआ करता था। यदि हम बहुत पुरानी नहीं, केवल पिछले 50–60 वर्षों की बात करें तो उस समय बिहार के विश्वविद्यालय देश के प्रमुखतम विश्वविद्यालयों में गिने जाते थे, लेकिन आज बिहार की शिक्षा व्यवस्था की स्थिति सबके सामने है। पिछले कुछ वर्षों में एनडीए सरकार के आने के बाद कुछ सुधार अवश्य हुए हैं, परंतु यह भी सत्य है कि एक समय ज्ञान, धर्म और अहिंसा की भूमि, भगवान बुद्ध और भगवान महावीर स्वामी की धरती की पहचान अपराध, बंदूक और भ्रष्टाचार जैसी नकारात्मक छवियों से जुड़ गई थी। शेखावत ने कहा कि हाल के वर्षों में कुछ सुधार दिखाई दे रहे हैं, लेकिन अभी भी व्यापक परिवर्तन की आवश्यकता है। यह उम्मीद की जानी चाहिए कि बिहार की जनता इस वास्तविकता को समझते हुए आने वाले चुनाव में अपने निर्णय से राज्य के भविष्य की दिशा तय करेगी। जिम्मेदारों पर हो कठोरतम कार्रवाई कोल्ड्रिक कफ सिरप से जुड़े सवाल पर शेखावत ने कहा कि अगर किसी भी दवा को देखें तो भारत सहित पूरी दुनिया में दवाओं के मानकीकरण का एक निश्चित प्रोटोकॉल निर्धारित है। इसके लिए एक सुव्यवस्थित प्रक्रिया बनी हुई है। किसी भी दवा को मानव उपभोग के लिए अनुमति देने से पहले उसे एक कठोर परीक्षण प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है। लाइसेंसिंग, प्रत्येक बैच की पहचान और टेस्टिंग, इन सभी के लिए सख्त नियम बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि भारत में भी अंतरराष्ट्रीय मानकों से अधिक कठोर मानक अपनाए गए हैं। फिर भी यदि किसी तकनीकी कारण, रासायनिक प्रतिक्रिया या किसी अन्य वजह से इस तरह की कोई घटना सामने आती है तो निश्चित रूप से जिम्मेदार लोगों पर कठोरतम कार्रवाई होनी चाहिए। इसकी पूरी जांच की जानी चाहिए और आगे की कार्रवाई नियमों के अनुसार की जानी चाहिए, क्योंकि उन नियमों में हर प्रकार की परिस्थिति के लिए आवश्यक प्रावधान मौजूद हैं। पाली में ट्रेन से टकराया युवक, मौत:एक हाथ टूटकर हुआ अलग, जबड़ा भी टूटा पाली। पाली में एक 25-30 साल के युवक की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने मृतक की बॉडी हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवा उसकी शिनाख्त के प्रयास शुरू किए है। ट्रांसपोर्ट नगर थानाप्रभारी हड़वत सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के बोमादड़ा रोड पर रेलवे ट्रेक पर शनिवार देर रात को सूचना मिली की ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। इस पर मौके पर पहुंचे। जहां एक 25-30 साल के जवान युवक की बॉडी पड़ी मिली। मृतक के कपड़ों की तलाशी ली तो उसमें 160 रुपए मिले। किसी तरह का पहचान पत्र, मोबाइल उसके पास नहीं मिला। मृतक ने लाइट ब्लेक रंग की जींस और सफेद रंग का आड़ी लाइनिंग का शर्ट पहन रखा था। मृतक जोधपुर से काचीगुड़ा जाने वाले एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से हादसे का शिकार हुआ। घटना की जानकारी मिलने पर ट्रांसपोर्ट नगर थाने से एएसआई राजेन्द्र कुमार और आरपीएफ के एएसआई रामलाल भी मौके पर पहुंचे और मृतक की बॉडी बांगड़ हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाकर उसकी शिनाख्त के प्रयास शुरू किए। तस्कर की मादक-पदार्थ तस्करी से कमाई प्रॉपर्टी को किया फ्रीज बाड़मेर। बालोतरा पुलिस ने मादक पदार्थ तस्कर की प्रॉपटी को फ्रीज किया है। तस्कर हनुमानराम की गिड़ा चीबी गांव में मादक पदार्थ अर्जित आय से आलीशान मकान बनाया था। उसको फ्रीज किया गया। तस्कर के खिलाफ फायरिंग, अवैध हथियार सप्लाई तथा मारपीट के मामले दर्ज है। पुलिस के अनुसार 5 अक्टूबर 2024 को तत्कालीन गिड़ा थानाधिकारी को मिली सूचना के आधार पर गांव चिबी में आरोपी हनुमानराम पुत्र ज्वाराराम निवासी चीबी के घर पर दबिश दी। वहां पर आरोपी हनुमानराम को पुलिस की भनक लगने पर रेतीलें धोरों में भाग गया। जिसका करीबन 3-4 किलोमीटर रेतीले धोरों में पीछा किया। मगर आरोपी भागने में सफल रहा। भागते समय अपने रहवासी ढाणी के पीछे खेत में फेंककर गए प्लास्टिक के कट्‌टे में 3.764 किलोग्राम अवैध अफीम का दूध मिला। जिसकी अनुमानित कीमत 18 लाख रुपए आंकी गई। एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की गई। आरोपी को 3 मई 2025 को गिरफ्तार किया गया। कोर्ट में पेश कर उसे जेल भेज दिया। आरोपी हनुमानाराम लंबे समय से मादक पदार्थ तस्करी के अवैध कार्य में एक्टिव रहा है। इसके खिलाफ 9 मामले दर्ज है। जिसमें मादक-पदार्थ तस्करी, पुलिस पर फायरिंग, अवैध हथियार सप्लाई तथा मारपीट के है। बीट कांस्टेबल व अन्य संबंधित विभागों से मिले अभिलेखों के आधार पर यह सामने आया कि अपने पेतृक गांव तथा बालोतरा शहर में अलग-अलग आलीशान भवनों का निर्माण किया है। जो अवैध रूप से अर्जित धन से बनाया जाना सामने आया है। तस्कर हनुमानाराम पुत्र जवाराराम निवासी लेगों की ढाणी, चीबी गिड़ा बालोतरा के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 68(F)(2) के तहत कार्रवाई के लिए बालोतरा एसपी ने गिड़ा थानाधिकारी को निर्देश दिए गए है। इस पर प्रस्तार बनाकर सक्षम प्राधिकारी एवं प्रशासक एनडीपीएस एक्ट भारत सरकार नई दिल्ली भेजा गया। संपूर्ण दस्तावेजों का सक्षम प्राधिकारी की ओर से गहन विश्लेष्ज्ञण कर पाया कि तस्कर ने मादक पदार्थ तस्करी के माध्यम से अवैध रूप से संपति अर्जित की है। इस पर सक्षम प्राधिकारी ने अवेध संपति को फ्रीज करने के आदेश जारी किए गए। पाली में ग्लेंडर से कटा मजदूर का चेहरा-हाथ पाली। पाली में एक निर्माणाधीन मकान पर काम करते समय ग्लेंडर अचानक मजदूर के हाथ से छूट गया। जो सीधे उसके हाथ-चेहरे से टकराया। इस दौरान ग्लेंडर चालू था। जिसकी ब्लेड से मजदूर के हाथ और चेहरे पर बड़ा कट लग गया। इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां उसका उपचार किया गया। घटना शनिवार शाम को पाली शहर के ग्रीन पार्क में हुई। दौसा हाल पाली निवासी 32 साल का मजदूर भजनलाल शनिवार शाम को मकान निर्माण के दौरान पत्थर काटने का काम कर रहा था। इस दौरान अचानक चलता हुआ ग्लेंडर उसके हाथ से छूट कर उसके दूसरे हाथ और चेहरे से टकरा गया। इस हादसे में ग्लेंडर की ब्लेड से मजदूर के हाथ और फिर चेहरे पर बड़ा कट लग गया। मौके पर खून बहने लगा। यह देख साथी मजदूर उसे तुरंत इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर्स ने उसका उपचार किया और ग्लेंडर से लगे घावों पर टांके लगाए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-There confusion within the Congress party about Rahul Gandhi recognition as a leader: Shekhawat
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jodhpur, division, congress, rahul gandhi, shekhawat, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jodhpur news, jodhpur news in hindi, real time jodhpur city news, real time news, jodhpur news khas khabar, jodhpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved