• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

आमजन की परिवेदनाओं का निस्तारण कर उन्हें राहत पहुंचना राज्य सरकार की प्राथमिकता : संभागीय आयुक्त डॉ. सिंह

The priority of the state government is to provide relief to the common man by resolving his complaints: Divisional Commissioner Dr. Singh - Jodhpur News in Hindi

बालोतरा / जोधपुर। संभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को बालोतरा राजीव गांधी सेवा केंद्र परिसर में उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया। हुआ। इस दौरान उन्होंने 41 परिवेदनाएं सुनकर संबंधित अधिकारियों को तय समय में इनका समाधान करने और पीड़ितों को राहत पहुंचाने के निर्देश दिये।


जनसुनवाई के दौरान संभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह ने सभी अधिकारियों को कहा कि आमजन की परिवेदनाओं का निस्तारण कर उन्हें राहत पहुंचना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। अधिकारी राज्य सरकार की इसी प्राथमिकता को ध्यान में रखते हुए पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ आवश्यक कार्रवाई करें। उन्होंने प्राप्त परिवेदनाओं का शुरुआती स्तर पर ही निस्तारण करने की बात भी कही। उन्होने कहा कि अधिकारी जनसुनवाई के दौरान पुराने प्रकरण संबंधी फीडबैक के साथ आने के साथ जनसमस्या के प्रति गंभीर रहे, नियमानुसार कार्यवाही जरूर करें। किसी के भी दबाव में ना आकर, परिवादों का निस्तारण कर राहत प्रदान करने का कार्य करें। परिवाद को गंभीरता से ले, संवेदनशील होकर परिवादियों को संतोषपूर्ण जवाब दे। जन सुनवाई में संभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह ने आमजन की 41 परिवेदनाओं को गंभीरता से सुना, साथ ही संबंधित अधिकारियों से स्थिति की समीक्षा करते हुए नियत समय सीमा में परिवादी को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।

जन सुनवाई के दौरान प्राप्त अतिक्रमण हटाने, रास्ता दिलवाने, सीमाज्ञान करवाने, कब्जा हटवाने, पानी बिजली की सुचारू आपूर्ति करवाने, सड़क की मरम्मत करवाने, पट्टे की कॉपी दिलवाने सहित विभिन्न प्रकरणों पर संबंधित अधिकारियों को नियमानुसार कार्रवाई करने के लिए पाबंद किया।

इस दौरान जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल सिंह, उपखण्ड अधिकारी अशोक कुमार, पचपदरा तहसीलदार गोपीकिशन पालीवाल, कल्याणपुर तहसीलदार ओमअमृत समेत सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-The priority of the state government is to provide relief to the common man by resolving his complaints: Divisional Commissioner Dr. Singh
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: balotra, jodhpur, divisional commissioner dr pratibha singh, public hearing, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jodhpur news, jodhpur news in hindi, real time jodhpur city news, real time news, jodhpur news khas khabar, jodhpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved