• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

राजस्थान का नाम पूरे देश में मॉडल स्टेट के रूप में उभर रहा है, जोधपुर की देश-दुनिया में अनूठी पहचान : मुख्यमंत्री गहलोत

The name of Rajasthan is emerging as a model state in the whole country, Jodhpur has a unique identity in the country and the world: Chief Minister Gehlot - Jodhpur News in Hindi

- राव जोधा मार्ग का किया लोकार्पण

जयपुर।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान का नाम पूरे देश में मॉडल स्टेट के रूप में उभर रहा है। राज्य सरकार ने जोधपुर के विकास में कोई कमी नहीं रखी है। उन्होंने कहा कि आज जोधपुर का नाम देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर में प्रसिद्ध है। यहां की संस्कृति और संस्कार, अपणायत, खान-पान और जोधपुरी कोट जैसी विशेषताओं के चलते पूरी दुनिया में जोधपुर की अनूठी पहचान है। हमारे पूर्वजों ने इसे संजोया-संवारा है, जो आधुनिक जोधपुर मंे भी नजर आता है।

गहलोत रविवार को जोधपुर में घोड़ा घाटी से मेहरानगढ़ किला तक 10.90 करोड़ रुपए की लागत से बने 2.3 किलोमीटर लंबाई के राव जोधा मार्ग के लोकार्पण समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्हांेने कहा कि लम्बे समय से इस मार्ग के निर्माण की मांग चली आ रही थी। श्री गहलोत ने कहा कि हम विकास के कार्यों को आगे बढ़ाते हैं। इस मार्ग का निर्माण एक संदेश है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 565 वर्ष पूर्व बसा जोधपुर आज निरन्तर बढ़ता हुआ वर्तमान स्वरूप में आ पहुंचा है, जब दुनिया के नक्शे पर यह प्रमुखता से शुमार है। उन्होंने कहा कि 4 दशक पूर्व जोधपुर में पानी की समस्या थी तथा रेल सेवा भी सीमित ही थी। परंतु अब जोधपुर ऐसी चुनिंदा जगहों में शामिल है जहां पानी की समस्या नहीं है। यहां इंदिरा गांधी नहर से पानी उपलब्ध हो रहा है। वहीं, रेलवे की ब्रॉडगेज लाइन भी अब यहां उपलब्ध है।

मारवाड़ क्षेत्र का हुआ चहुंमुखी विकास

गहलोत ने कहा कि मारवाड़ क्षेत्र में चहुंमुखी विकास हुआ है। वर्तमान में यहां पानी, बिजली, शिक्षा एवं स्वास्थ्य की बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध हैं।
देश-दुनिया के कई प्रतिष्ठित संस्थान यहां मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि आईआईटी का यहां स्थापित होना जोधपुर के लिये बड़ी उपलब्धि है। जोधपुर में सरदार पटेल के नाम से पुलिस विश्वविद्यालय खोला गया है। जोधपुर में मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी खोलने की घोषणा की गई है जो राज्य की दूसरी मेडिकल यूनिवर्सिटी होगी। साथ ही, दिव्यांगजनों के लिए महात्मा गांधी के नाम पर विश्वविद्यालय भी यहां खोला जाएगा। उन्होंने कहा कि 600 करोड़ रुपये की लागत से फिनटेक यूनिवर्सिटी का कार्य भी शुरु हो चुका है।

पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण जोधपुर

मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से भी जोधपुर का महत्वपूर्ण स्थान है। यूनेस्को को इसे हैरिटेज सिटी घोषित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो इतिहास को याद रखता है वही इतिहास बना पाता है। जोधपुर सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों में महापुरूषों की स्मृति में पैनोरमा बनाये जा रहे हैं। यहां मेजर शैतान सिंह के नाम पर शहीद स्मारक एवं म्यूजियम के लिए 75 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है।

कानून बनाकर सामाजिक सुरक्षा दे केन्द्र सरकार

गहलोत ने कहा कि जिस प्रकार पूर्ववर्ती केन्द्र सरकार द्वारा रोजगार, सूचना, शिक्षा एवं खाद्य सुरक्षा के लिये कानून बनाये गए, उसी प्रकार वर्तमान केन्द्र सरकार को भी सोशल सिक्योरिटी एक्ट बनाकर इसे लागू करना चाहिये। उन्होंने कहा कि राज्य में बुजुर्ग, विधवा, एकल नारी, दिव्यांगजनों समेत लगभग एक करोड़ लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन दी जा रही है। राज्य में पेंशन की न्यूनतम राशि भी बढ़ाकर 1000 रुपये की गई है।

प्रभावी रूप से लागू हो रहे निर्णय


मुख्यमंत्री ने कहा कि जोधपुर में लोगों की सेवा करते हुए उन्होंने जो अनुभव प्राप्त किये वे आज पूरे राजस्थान के लोगों की सेवा में काम आ रहे हैं। राजस्थान में जनहित में प्रभावी रूप से निर्णय लागू किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में महंगाई राहत कैम्प आयोजित कर आमजन को महंगाई से राहत दी जा रही है और लोग इससे बहुत खुश हैं। चिरंजीवी योजना के अंतर्गत 25 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा मिल रहा है जो एक मिसाल है। राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना के अंतर्गत 500 विद्यार्थियों को अध्ययन हेतु राज्य के खर्च पर विदेश भेजा जा रहा है। वहीं, अनुप्रति कोचिंग योजना के अंतर्गत 30 हजार विद्यार्थियों को कोचिंग करवाई जा रही है।

कार्यक्रम में पूर्व सांसद गजसिंह (द्वितीय) ने राव जोधा मार्ग निर्माण के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। उन्होंने नई पर्यटन नीति का स्वागत करते हुए कहा कि इससे पर्यटन को गति मिलेगी। डॉ. महेन्द्र सिंह तंवर ने राव जोधा की जीवनी के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी। इस दौरान जोधपुर के विभिन्न सामाजिक संस्थानों ने नवीन सड़क के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।

समारोह में उद्योग मंत्री श्रीमती शकुंतला रावत, राज्य पशुधन विकास बोर्ड के अध्यक्ष राजेन्द्र सोलंकी, राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्षा संगीता बेनीवाल, राज्य मेला प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रमेश बोराणा, राजस्थान संगीत नाटक अकादमी की अध्यक्ष बिनाका मालू, बड़ा रामद्वारा के रामप्रसाद महाराज, विधायक सूर्यकान्ता व्यास, महेन्द्र विश्नोई, मनीषा पंवार, किशनाराम, जोधपुर नगर निगम उत्तर महापौर कुंती देवडा परिहार, जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता सहित वरिष्ठ अधिकारी एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-The name of Rajasthan is emerging as a model state in the whole country, Jodhpur has a unique identity in the country and the world: Chief Minister Gehlot
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jaipur, chief minister, ashok gehlot, rajasthan, jodhpur, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jodhpur news, jodhpur news in hindi, real time jodhpur city news, real time news, jodhpur news khas khabar, jodhpur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved