• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

आग उगलती गर्मी में भी सुकून से भरे हैं रेगिस्तान के ये झौंपड़े

The fires of the desert are filled with warmth in the heat. - Jodhpur News in Hindi

जोधपुर। जब आप रेगिस्तान के बारे में सोचते हैं तो आपको लगता होगा की रेगिस्तान सूखे और बहुत गर्म ही रहते हैं। जबकि ऐसा असल में होता नहीं है। रेगिस्तान कई तरीके के होते हैं, कुछ ठंडे तो कुछ बहुत गर्म। यहां और भी खास बात ये होती है कि यहां भीषण गर्मी में भी लोग बड़े इत्मिनान से जीवन जीते हैं। यहां न तो पत्थरों से बने महलनुमा भवन होते हैं और न ही शहरों की तरह ऊंची ऊंची इमारतें, फिर फिर भी यहां घर इतने ठंडे क्यों होते है? आइए जानते हैं।
झोंपड़ों की जिंदगी होती है यूं खास
भले ही रेगिस्तानी क्षेत्रों में भीषण गर्मी पड़ती हों लेकिन यहां की जिंदगी बड़ी ही खास होती है। बात यहां बने झौपड़ों की करें तो यही वो घर है जिनमे इंसान बड़े ही आराम से गर्मी के दिन काटता है। भीषण गर्मी में भी यहां लोग बड़े आराम से रहते है। सवाल है कि आखिर झोंपड़े इतने ठंडे क्यों रहते है, इस बात पर पर्यावरण विशेषज्ञ रतन सांखी बताते है कि उन्होंने ने जीवन के 45 साल झौंपड़े में बिताएं हैं वो भी शहर की आरामदायक जिंदगी और व्यवसाय को छोडक़र। सांखी बताते हैं कि ये तो बाद में मालूम हुआ की इन झोंपड़ों की जिंदगी बड़ी ही शुकुन देंने वाली होती है।
इतने ठंडे क्यों होते है झोंपड़े
सांखी का अनुभव बोलता है कि हल्की पत्थर की पट्टियों के ऊपर सबसे पहले लकड़ी का जाल, फिर आक पेड़ की शाखाओं का जल और उसके ऊपर बाजरे के तनों से या फिर जंगली घास से बनाई जाने वाली छत ही इस ठडक की वजह होती है। पहले तो गर्मी को उपरी सतह पर ही रोक दिया जाता है और फिर आक की शाखाओं के बीच बहने वाली हवाओं का जोर ठंडा हो जाता है। उसके बाद छनकर आने वाली हवाएं लकड़ी से टकराकर एक दम ठंडी हो जाती है। इसके अलावा पट्टियों में छोटे छेद से बची गर्म हवा भी पार हो जाती है। ऐसे में 50 से पार तापमान भी यहां ठंडक का अहसास होता है। सांखी की माने तो इतने बरस उनके जीवन के ऐसे दिन रहे जब बरसात के दिनों में तो सर्दी लगाने लग जाती थी।
इस सिस्टम के आगे एसी-कुलर भी फेल
इन दिनों शहर का तापमान औसत से 5 डिग्री ऊपर चला गया है और इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में अब लू चलने की संभावना बन रही हैं। पारा 44 डिग्री दर्ज किया गया जो पिछले 12 बरसों में 14 अप्रैल का सर्वाधिक तापमान का रिकोर्ड बनता जा रहा है। आपको बता दें कि 50 डिग्री तापमान के बाद ऐसी, कूलर सब काम करना बंद कर देते हैं। लेकिन झौंपड़ों में इस तापमान का असर नहीं होता है।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-The fires of the desert are filled with warmth in the heat.
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: the fires, of the, desert, are, filled, with, warmth, in the, heat, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jodhpur news, jodhpur news in hindi, real time jodhpur city news, real time news, jodhpur news khas khabar, jodhpur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved