जोधपुर। एमबीएम इंजिनियरिंग कॉलेज के वार्षिकोत्सव स्पलॉश में बाइक स्टंट का उत्साह छाया दिखाई दिया। बाइकर्स के हैरतअंगेज स्टंट ने हर किसी को रोमांचित कर दिया। कॉलेज परिसर में आधा घंटे तक चले स्टंट कार्यक्रम को देखने बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स मौजूद रहे। उन्होंने प्रत्येक बेहतरीन स्टंट पर तालियां बजाकर बाइकर्स का हौंसला बढ़ाया। इस दौरान कॉलेज गल्र्स ने भी जोरदार हूटिंग कर माहौल में उत्साह भर दिया। एक छात्रा के इर्द-गिर्द किए बाइक स्टंट को देखकर हर किसी ने दांतों तले अंगुली दबा ली। खतरनाक हो सकता है ऐसा करना
बाइकर्स की माने तो स्टंट के लिए सेफ्टी के लिहाज से सभी चीजों का ध्यान रखना पड़ता है। सडक़ पर कभी स्टंट नहीं दिखाना चाहिए और कोई ऐसा करता है तो यह गलत है। बाइकर्स का कहना है कि सार्वजनिक स्थान पर हम स्टंट नहीं करते। स्टंट में खुद के साथ-साथ लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखना पड़ता है। यदि कोई सोचता है कि यह बहुत आसान है और वे भी इसे कर सकते हैं तो यह गलत है। वास्तव में बाइक स्टंट एक कला है, इसे पहले सीखना होता है। उनका कहना है कि बाइक की रेस लगाना स्टंट नहीं है। युवाओं का चाहिए कि वे इसे करना ही चाहते हैं तो पहले बाकायदा इसका प्रशिक्षण हांसिल करें ताकि दुर्घटना से बचा जा सकें।
ब्रिटेन ने प्रधानमंत्री मोदी को जी7 शिखर सम्मेलन के लिए आमंत्रित किया
सीबीआई ने एक करोड़ की रिश्वत मामले में रेल अधिकारी किया गिरफ्तार
बिहार के डीजीपी का दावा, अपराध दर पहले से कम
Daily Horoscope