• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

जोधपुर केन्द्रीय कारागृह का औचक निरीक्षण, बंदियों से संवाद कर जानी समस्याएं

Surprise inspection of Jodhpur Central Jail, problems known by communicating with prisoners - Jodhpur News in Hindi

जोधपुर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जोधपुर महानगर द्वारा आज केन्द्रीय कारागृह, जोधपुर का औचक निरीक्षण किया गया। जिला एवं सेशन न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जोधपुर महानगर के अध्यक्ष अजय शर्मा और सचिव पुखराज गहलोत के नेतृत्व में यह निरीक्षण संपन्न हुआ। निरीक्षण के दौरान कारागृह अधीक्षक प्रदीप लखावत, अन्य कारागृह अधिकारी-कर्मचारी, विधिक सेवा प्राधिकरण के एलएडीसी अधिवक्तागण और पैरा लीगल वालंटियर (पीएलवी) उपस्थित थे।

जिला एवं सेशन न्यायाधीश अजय शर्मा ने कारागृह में निरुद्ध बंदियों से सीधे संवाद स्थापित कर उनकी व्यक्तिगत और कानूनी समस्याओं की जानकारी ली। उन्होंने बंदियों को उनके न्यायिक मामलों की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया। इस दौरान बंदियों को उपलब्ध भोजन, स्वास्थ्य सेवाओं, चिकित्सा सुविधाओं और अन्य बुनियादी सुविधाओं का भी गहन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण टीम ने कारागृह की भोजनशाला का भी अवलोकन किया और वहां कार्यरत कर्मचारियों को स्वच्छता और हाइजीन के उच्च मानकों को बनाए रखने के लिए स्पष्ट निर्देश दिए।
अध्यक्ष ने यह सुनिश्चित करने पर जोर दिया कि बंदियों को शुद्ध और पौष्टिक भोजन मिले और भोजनशाला में नियमित रूप से उचित सफाई व्यवस्था बनी रहे। निरीक्षण के समापन पर, अजय शर्मा ने बंदियों द्वारा बताई गई विभिन्न समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए कारागृह अधीक्षक को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि बंदियों को समय पर न्याय, मानवीय सम्मान और सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। यह औचक निरीक्षण बंदियों के अधिकारों की रक्षा और कारागृह प्रशासन की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Surprise inspection of Jodhpur Central Jail, problems known by communicating with prisoners
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jaipur, rajasthan state legal services authority, instructions, district legal services authority, jodhpur mahanagar, surprise inspection, central jail, jodhpur, district and session judge ajay sharma, chairman, secretary pukhraj gehlot, jail superintendent pradeep lakhawat, \r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jodhpur news, jodhpur news in hindi, real time jodhpur city news, real time news, jodhpur news khas khabar, jodhpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved