जोधपुर। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय(जेएनवीयू) में
छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर कड़ा मुकाबला देखने को मिला। कई उतार
-चढ़ाव और देर रात तक चली भारी जद्दोजहद के पश्चात एनएसयूआई के सुनील चौधरी
ने महज 9 वोट से विजयी रहे। उन्होंने एबीवीपी के मूलसिंह को पराजित किया।
दो बार हुई मतगणना : ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पहले राउंड की मतगणना के पश्चात अध्यक्ष पद पर मूलसिंह ने बढ़त बना ली।
इससे लगने लगा कि मुकाबला एकतरफा रह सकता है। तीसरे राउंड के पश्चात
मुकाबला रोचक होता नजर आने लगा। चौथे राउंड की समाप्ति तक एनएसयूआई के
सुनील चौधरी ने अंतर को कम दिया। पांचवे राउंड के समाप्त होने तक सुनील ने
39 वोट की निर्णायक बढ़त हासिल कर ली। इस पर मूलसिंह ने रिजेक्ट मतों को
शामिल करते हुए पुन: मतगणना करने की मांग की। देर रात तक फिर से मतगणना का
दौर चला। आखिरकार देर रात दो बजे सुनील चौधरी को विजयी घोषित किया गया।
अन्य विजेताओं ये रहे
जेएनवीयू में वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर निर्दलीय दिनेश पंचारिया विजयी घोषित
किए गए। वहीं महासचिव पद एबीवीपी के बबलू सोलंकी के खाते में गया। जबकि
संयुक्त महासचिव पद पर एनएसयूआई के मनीष विश्नोई विजयी रहे।
सुशील मोदी ने लालू परिवार से पूछे 5 सवाल, 'कहां से आए 141 भूखंड, 30 से ज्यादा फ्लैट'
युवा कांग्रेस ने भारत जोड़ो अभियान का आगाज किया
पेट्रोल के उत्पाद शुल्क में आठ रुपये और डीजल में छह रुपये प्रति लीटर की कटौती
Daily Horoscope