• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

जोधपुर सोशल बुलेटिन...धर्म, समाज, शिक्षा और संस्कृति के रंग–बिरंगे कार्यक्रमों से सजा रहा रविवार

Sunday is decorated with colorful programs of religion, society, education and culture in Jodhpur - Jodhpur News in Hindi

जोधपुर। समाज, संस्कृति और शिक्षा से जुड़ी गतिविधियों की झलक लेकर हाज़िर है आज का सोशल बुलेटिन, जहाँ मिलेंगे आपको धार्मिक आयोजन, सामाजिक कार्यक्रम और शिक्षा जगत से जुड़ी अहम खबरें…” बाबा रामदेव दशमी पर धार्मिक कार्यक्रम जोधपुर में बाबा रामदेव दशमी पर घांची समाज विकास समिति, नवयुवक मंडल और महिला मंडल रातानाडा की ओर से विशेष आयोजन होंगे। सुबह 9 बजे मंदिर परिसर में बाबा रामदेव की महाआरती के बाद ढोल-नगाड़ों के बीच पैदल ध्वजा यात्रा निकलेगी, जो कई प्रमुख मार्गों से होते हुए मसूरिया बाबा मंदिर तक जाएगी। शाम को मंदिर परिसर फूलों से सजेगा और रात 9 बजे विशाल भजन संध्या में भजन गायक जुगलकिशोर परिहार बाबा के भजनों की प्रस्तुति देंगे।
इस्कॉन जोधपुर में श्री राधाष्टमी महोत्सव
अंतरराष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ (इस्कॉन) जोधपुर के राधा गोविंद मंदिर में श्री राधाष्टमी महोत्सव श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया। सुबह मंगल आरती से शुरू हुए आयोजन में श्रृंगार दर्शन, गुरु पूजा, कथा, कीर्तन और महाभिषेक शामिल रहे। छप्पन भोग, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और नृत्य-नाट्य ने माहौल को भक्तिरस से सराबोर कर दिया। इस अवसर पर भक्तों को महामंत्र जप का महत्व बताया गया और राधारानी की सेवा भावना को प्रेम की सर्वोच्च अभिव्यक्ति कहा गया।
शिक्षक संघ के वार्षिक चुनाव सम्पन्न
राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) उपशाखा जोधपुर महानगर के वार्षिक चुनाव पीपा क्षत्रिय न्याति छात्रावास में सम्पन्न हुए। चुनाव अधिकारी केसाराम ईणकिया और पर्यवेक्षक गजेंद्र पवार की देखरेख में पूरी कार्यकारिणी निर्विरोध चुनी गई। ओमप्रकाश जाखड़ अध्यक्ष और अशोक चौधरी मंत्री बने। नव निर्वाचित सदस्यों का साफा और अंग वस्त्र पहनाकर स्वागत किया गया। पदाधिकारियों ने शिक्षक हितों के लिए समर्पित भाव से काम करने का संकल्प लिया।
मौलाना आजाद यूनिवर्सिटी में खेल महोत्सव
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के निर्देशानुसार आयोजित तीन दिवसीय खेल महोत्सव का समापन ट्रैक एंड फील्ड प्रतियोगिताओं के साथ हुआ। 100 मीटर दौड़ में फार्मेसी के नयुम ने प्रथम, अरविंद ने द्वितीय और विजय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। छात्राओं की प्रतियोगिता में योगा की पिंकी बोराणा ने प्रथम स्थान हासिल किया। समापन समारोह में चेयरपर्सन मोहम्मद अतीक और प्रेसिडेंट डॉ. जमील काज़मी ने खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया।
गणेश उत्सव में झांकियों की रौनक
राम गली में गणेश उत्सव के अंतर्गत ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ विषय पर विशेष झांकी सजाई गई, जिसमें नारी सम्मान और शक्ति का प्रतीकात्मक रूप प्रस्तुत किया गया। बच्चों के लिए जलेबी रेस और म्यूजिकल चेयर जैसी प्रतियोगिताओं का भी आयोजन हुआ। इसी तरह खेतानाड़ी में छप्पन भोग अर्पित किया गया और अरिहंत आंचल सोसायटी में तंबोला प्रतियोगिता रखी गई। हर आयोजन में स्थानीय लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
जुगल परिहार स्मृति राजस्थानी साहित्य सम्मान
जोधपुर में आयोजित समारोह में जुगल परिहार के साहित्यिक योगदान को याद किया गया। मुख्य अतिथि जस्टिस गोपाल कृष्ण व्यास ने राजस्थानी भाषा के प्रयोग पर बल दिया। कार्यक्रम में डॉ. कालू खां देशवाली को उनकी कृति आडिया में राजस्थानी जनजीवन के लिए सम्मानित किया गया। वरिष्ठ साहित्यकारों ने जुगल परिहार के व्यक्तित्व और कृतित्व पर संस्मरण साझा किए।
सुमति मुनि का प्रवचन
चौरडिया भवन में सुमति मुनि ने आत्मा के महत्व पर प्रवचन दिया। उन्होंने कहा कि बाहरी दृश्यों में उलझकर इंसान अपनी शक्ति को भूल जाता है, जबकि आत्मा असीम सामर्थ्य से भरी होती है। इस अवसर पर कई तपस्याओं का संकल्प भी लिया गया और आचार्य जयमल जी की जयंती त्याग-तपस्या से मनाने का आव्हान किया गया।
खेजड़ली में पर्यावरण मेला
खेजड़ली शहीदी स्थल पर दो सितम्बर को पर्यावरण मेला आयोजित होगा। इसमें रक्तदान शिविर, पौधारोपण और पर्यावरण संगोष्ठी के साथ शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। हजारों लोग हवन कर प्रकृति संरक्षण का संकल्प दोहराएँगे। सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रमों के साथ यह मेला बिश्नोई समाज की पर्यावरण परंपरा को उजागर करेगा।
बियॉन्ड टुडे का इंटर्नशिप कार्यक्रम
बियॉन्ड टुडे ने बीबीए और एमबीए छात्रों के लिए इंटर्नशिप व करियर कोलैबोरेशन प्रोग्राम शुरू किया है। छात्रों को इंश्योरेंस और फाइनेंशियल सर्विस इंडस्ट्री का व्यावहारिक अनुभव मिलेगा। सफल होने पर प्रमाणपत्र और फुल-टाइम नौकरी का अवसर भी दिया जाएगा। कंपनी का उद्देश्य छात्रों को न केवल कॉर्पोरेट-रेडी बनाना है बल्कि उनमें नैतिकता और जिम्मेदारी की भावना विकसित करना भी है।
कौम खरादियान सोसायटी का डॉक्यूमेंट्स कैंप
कौम खरादियान मेडिकल एंड एजुकेशन वेलफेयर सोसायटी ने डॉक्यूमेंट्स कैंप आयोजित किया। इसमें मूल निवास और जन्म प्रमाण पत्र बनवाने तथा सुधार की सुविधा कम शुल्क पर उपलब्ध कराई गई। पार्षदों और पदाधिकारियों ने शिविर का निरीक्षण कर सेवाओं की सराहना की। बड़ी संख्या में लोगों ने इस कैंप से लाभ उठाया।
“ये था आज का सोशल बुलेटिन — धर्म, समाज, शिक्षा और संस्कृति की खबरों से सजा हुआ। कल फिर मिलेंगे नए रंग और नई झलकियों के साथ।”

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Sunday is decorated with colorful programs of religion, society, education and culture in Jodhpur
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: sunday, decorated, colorful programs, religion, society, education, culture in jodhpur, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jodhpur news, jodhpur news in hindi, real time jodhpur city news, real time news, jodhpur news khas khabar, jodhpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved