जोधपुर। राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना की सामुदायिक जागरूकता एवं जन सहभागिता इकाई द्वार रूडिप संम्भाग जोधपुर अतिरिक्त मुख्य अभियंता संजय माथुर के निर्देशन में मगलवार को सैन्ट थोमस कॉन्वेन्ट सकैन्डरी स्कूल गिरजा नगर, बनाड रोड, खोखरिया जोधपुर मंे परियोजना के अन्तर्गत किये जा रहे विकास कार्यों में सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए ग्लोबल हँड वाशिंग डे पर विधार्थी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कैप इकाई जोधपुर से सामाजिक विकास विशेषज्ञ संतलाल सारण ने बच्चों को ग्लोबल हैंडवाशिंग डे के महत्व के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हाथ धोना सिर्फ हमारे स्वास्थ्य के लिये नहीं बल्कि जो लोग हमसे जुडे हुए है उनके लिये भी एक अच्छी आदत है। सही तरीके से हाथों को धोकर बैकटीरियल इंफेक्शन डायरिया, निमोनिया, टाइफाइड जैसी कई बीमारियों से बचा जा सकता है। हाथ धोना हमारे लिये महत्वपूर्ण है इसके बावजुद लोग हाथों को सही तरीके से धोते नहीं है और बीमारियों के चपेट में आ जाते है लोगों का ध्यान हाथ धोने के प्रति जागरूक करने के लिये हर साल 15 अक्टूबर को ग्लोबल हैंड वाशिंग डे मनाया जाता है।
कार्यक्रम में विधार्थियों को बताया कि हाथों को कीटाणु मुक्त करने के लिये अपने हाथों को साबुन और पानी से कम से कम 20 सेकंड तक धोना जरूरी होता है खाना खानें से पहले और शौच जाने के बाद हाथ साबुन व पानी से अच्छे से साफ करना चाहिए ताकि संक्रमण का खतरा ना रहे।
चर्चा में उपस्थित ए.एस.डी.धीरेन्द्र वैष्णव ने बच्चों को क्षेत्र में रूडिप परियोजना के तहत चल रहे विकास कार्यों के बारे में जानकारी दी। प्रधानाचार्य किशन वैष्णव ने बच्चों को व्यक्तिगत स्वच्छता, आसपास के परिसर को स्वच्छ बनाने का संदेश दिया तथा प्राप्त जानकारी अपने घर पर जाकर अवश्य साझा करने का आग्रह किया। चर्चा में अध्यापिका रीतु पुरी, हरशिता कंवर, सोनू सोनी, जया परिहार, रीना कंवर व अध्यापक प्रकाश शैखावत ने भाग लिया तथा संवेदक फर्म एस.एम.सी.सी. से एस.ओ.टी. अशोक गर्ग ने सहयोग किया।
छठ पूजा को जिनकी आवाज ने लोकल से ग्लोबल बनाया, उस स्वर कोकिला ने नहाय-खाय के दिन ली अंतिम सांस
पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह, योगी, नीतीश, लालू व राबड़ी देवी ने सहित अनेक नेताओं ने शारदा सिन्हा के निधन पर जताया शोक
जेपीसी की बैठक में दाऊदी बोहरा समुदाय ने की खुद को वक्फ बोर्ड के दायरे से बाहर रखने की मांग
Daily Horoscope