• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

समग्र विकास के लिए राज्य सरकार संकल्पबद्ध : भजनलाल जाटव

State government is committed to overall development: Bhajanlal Jatav - Jodhpur News in Hindi

-सार्वजनिक निर्माण मंत्री नें समीक्षा बैठक लेकर अधिकारियों को दिए निर्देश


जोधपुर।
सार्वजनिक निर्माण मंत्री भजनलाल जाटव ने लोक सुविधाओं के विकास एवं विस्तार से जुड़ी गतिविधियों में तेजी लाए जाने के निर्देश दिए हैं और कहा है कि सभी प्रकार के लोकोपयोगी कार्यों में गुणवत्ता और समयबद्धता का पूरा-पूरा ध्यान रखा जाना चाहिए।

सार्वजनिक निर्माण मंत्री जी ने बुधवार शाम जोधपुर पीडब्ल्यूडी कार्यालय के सभागार में विभागीय गतिविधियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को यह निर्देश दिए। विशेषकर विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत स्वीकृत सड़कों एवं सार्वजनिक निर्माण के निर्माणाधीन कार्यों की समीक्षा की। बैठक में सार्वजनिक निर्माण विभाग, आरयूआईडीपी, आरएसआरडीसी आदि के अधिकारी एवं अभियंता उपस्थित रहे।

पारस्परिक समन्वय को सुदृढ़ बनाएं


जाटव ने राजकीय गतिविधियों व विकास कार्यों में सभी विभागों के मध्य परस्पर समन्वय को महत्त्वपूर्ण बताया और सार्वजनिक निर्माण विभाग, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग व आरयूआईडीपी सहित प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समन्वय समिति बनाने के निर्देश दिए। ताकि सभी संबंधित विभाग मिलकर विकास कार्यों को अच्छी तरह पूर्ण कर सकें।

अभियन्ताओं से सुझाव लिए, समस्याएं सुनी

सार्वजनिक निर्माण मंत्री जाटव ने विभागीय अभियन्ताओं से बातचीत करते हुए उनके सुझाव लिए और उनकी समस्याएं सुनी तथा यथोचित समाधान का आश्वासन दिया।

कार्य को दें गति

उन्होंने विभागीय अधिकारियों से कहा कि वे अपनी कार्यशैली को और अधिक बेहतर बनाते हुए यह प्रयास करें कि वर्क ऑर्डर, एनआईटी आदि कोई गतिविधि लंबित नहीं रहे और सरकार की मंशा के अनुसार इनसे संबंधित योजनाओं एवं विकास कार्यों का लाभ आमजन को समय पर एवं पूर्ण गुणवत्ता के साथ प्राप्त हो जिससे विकास का बेहतर स्वरूप सामने आए।
प्रगति की समीक्षा की

सार्वजनिक निर्माण मंत्री जी ने जोधपुर जिले में विभिन्न निर्माणाधीन कार्यों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की और कहा कि स्वीकृतिशुदा कार्यों की रफ्तार बढ़ाएं। जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बजट घोषणाओं अंतर्गत विभिन्न निर्माणाधीन कार्यों की पूर्णता पर ध्यान दें। शिलान्यास एवं लोकार्पण के लिए उपयुक्त कार्यों की पूर्णता 25 सितम्बर से पहले तक अच्छी तरह सुनिश्चित करें। इसके साथ ही गुणवत्ता पर पूरा-पूरा ध्यान देने के निर्देश भी दिए।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के समग्र विकास के लिए पूरी-पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर विभिन्न योजनाओं, निर्णय एवं बजट घोषणाओं द्वारा राज्य के उत्तरोत्तर तीव्रगामी विकास की दिशा में भरसक प्रयास किए जा रहे हैं। सड़कों के क्षेत्र में भी राजस्थान मॉडल स्टेट के रूप में उभर कर आ रहा है, इसके लिए कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करवाने को सर्वाेच्च प्राथमिकता दी जानी चाहिए।
उन्होंने सभी अधिकारियों को राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप जिले के विकास के लिए कार्य करने के निर्देश दिए।

सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री जाटव ने बैठक में अधूरी सड़कों को पूर्ण करने व विभिन्न निर्माणाधीन कार्यों की समीक्षा कर उन्हें समयबद्ध रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को विभिन्न निर्माण कार्यों के कार्यादेश जारी होते ही कार्यों को शीघ्रता से शुरू करवाने और नियत समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए।

बैठक में महापौर (उत्तर) कुन्ती देवड़ा परिहार, नरेश जोशी, अतिरिक्त जिला कलक्टर (द्वितीय) संजय कुमार वासु सहित पीडब्ल्यूडी, आरएसआरडीसी, आरयूआईडीपी के संबंधित अधिकारीगण व अभियंतागण उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-State government is committed to overall development: Bhajanlal Jatav
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jodhpur, public works minister, bhajanlal jatav, pwd, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jodhpur news, jodhpur news in hindi, real time jodhpur city news, real time news, jodhpur news khas khabar, jodhpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved