• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

प्रदेश सरकार सतत् और समावेशी विकास के लिए कटिबद्ध : जोगाराम पटेल

State government committed to sustainable and inclusive development: Jogaram Patel - Jodhpur News in Hindi

जोधपुर। संसदीय कार्य, विधि एवं विधिक कार्य मंत्री जोगाराम पटेल की अध्यक्षता में पंचायत समिति लूणी के सभागार में सोमवार को विधानसभा क्षेत्र लूणी की पंचायत समिति लूणी, धवा एवं केरू के सरपंच संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ।


पटेल ने कहा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में प्रदेश सरकार सतत् और समावेशी विकास के लिए कटिबद्ध होकर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा जन कल्याणकारी योजनाओं के धरातल पर समुचित क्रियान्वयन के लिए राज्य स्तर से प्रभावी मॉनिटरिंग की जा रही है।

रास्ता खोलो अभियान

संसदीय कार्य मंत्री ने कहा राजस्व रिकार्ड में दर्ज में रास्तों को अभियान चलाकर अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा। उन्होंने कहा जो रास्ते आमजन के उपयोग में आ रहे है किन्तु राजस्व रिकार्ड में अंकित नहीं उन रास्तों का राजस्व रिकार्ड में अंकन किया जाएगा।

पटेल ने कहा कटानी रास्तों पर मनरेगा के तहत सड़क निर्माण करवाया जाएगा और उसका नामकरण भी किया जाएगा। उन्होंने कहा झाड़ियों की कारण रास्तों में रुकावट आ रही है, उन रास्तों में सफाई करवाकर सुचारू संचालन किया जाएगा।

विधानसभा क्षेत्र लूणी को स्वच्छ एवं स्वस्थ बनायेंगे

पटेल ने कहा स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्राम पंचायत में नियमित एवं पारदर्शी सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए टेंडर आधारित मॉडल शुरू किया गया है। उन्होंने कहा सरपंच सक्रिय भूमिका निभा कर ग्राम पंचायत को स्वच्छ पंचायत के रूप में विकसित करें।

पटेल ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा टेंडर प्रक्रिया का सरलीकरण किया जाए। उन्होंने कहा हम सब मिलकर विधानसभा क्षेत्र लूणी को स्वच्छ एवं स्वस्थ बनायेंगे।

पंचायतों में रूफटॉप सोलर पैनल एवं स्ट्रीट लाइट लगेगी

संसदीय कार्य मंत्री ने कहा पीएम सूर्यघर योजना के तहत ग्राम पंचायतों में रूफटॉप सोलर पैनल एवं स्ट्रीट लाइट लगवाई जाएगी। उन्होंने कहा सौर ऊर्जा से स्ट्रीट लाइट से ग्राम पंचायत पर वित्तीय भार भी नहीं बढ़ेगा।
पटेल ने कहा गांवों में स्ट्रीट लाइट लगने से सुरक्षा व्यवस्था बेहतर होगी और अपराधिक घटनाओं में कमी आएगी।

ग्रीष्म ऋतु में समुचित जलापूर्ति सुनिश्चित करें

पटेल ने कहा जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा ग्रीष्म ऋतु में समुचित पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा अधिकारी पानी के टैंकर की प्रभावी मॉनिटरिंग करें।

पटेल ने कहा राइजिंग लाईन में कोई भी अवैध कनेक्शन न हो यह सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा क्षेत्र में जहां भी पानी खारा हो रहा है उसका सर्वे कर अधिकारी रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

ये रहे उपस्थित

बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ धीरज कुमार सिंह, उपखंड अधिकारी दक्षिण पंकज कुमार जैन, उपखंड अधिकारी लूणी पुखराज कंसोटिया, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता एके छंगाणी, एसीईओ गणपतलाल सुथार, विकास अधिकारी लूणी कँवरलाल सोनी, हनुमान सिंह राजपुरोहित लूणी जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-State government committed to sustainable and inclusive development: Jogaram Patel
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jodhpur, minister jogaram patel, sarpanch samvad program, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jodhpur news, jodhpur news in hindi, real time jodhpur city news, real time news, jodhpur news khas khabar, jodhpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved