|
जोधपुर। संसदीय कार्य, विधि एवं विधिक कार्य मंत्री जोगाराम पटेल की अध्यक्षता में पंचायत समिति लूणी के सभागार में सोमवार को विधानसभा क्षेत्र लूणी की पंचायत समिति लूणी, धवा एवं केरू के सरपंच संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पटेल ने कहा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में प्रदेश सरकार सतत् और समावेशी विकास के लिए कटिबद्ध होकर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा जन कल्याणकारी योजनाओं के धरातल पर समुचित क्रियान्वयन के लिए राज्य स्तर से प्रभावी मॉनिटरिंग की जा रही है।
रास्ता खोलो अभियान
संसदीय कार्य मंत्री ने कहा राजस्व रिकार्ड में दर्ज में रास्तों को अभियान चलाकर अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा। उन्होंने कहा जो रास्ते आमजन के उपयोग में आ रहे है किन्तु राजस्व रिकार्ड में अंकित नहीं उन रास्तों का राजस्व रिकार्ड में अंकन किया जाएगा।
पटेल ने कहा कटानी रास्तों पर मनरेगा के तहत सड़क निर्माण करवाया जाएगा और उसका नामकरण भी किया जाएगा। उन्होंने कहा झाड़ियों की कारण रास्तों में रुकावट आ रही है, उन रास्तों में सफाई करवाकर सुचारू संचालन किया जाएगा।
विधानसभा क्षेत्र लूणी को स्वच्छ एवं स्वस्थ बनायेंगे
पटेल ने कहा स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्राम पंचायत में नियमित एवं पारदर्शी सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए टेंडर आधारित मॉडल शुरू किया गया है। उन्होंने कहा सरपंच सक्रिय भूमिका निभा कर ग्राम पंचायत को स्वच्छ पंचायत के रूप में विकसित करें।
पटेल ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा टेंडर प्रक्रिया का सरलीकरण किया जाए। उन्होंने कहा हम सब मिलकर विधानसभा क्षेत्र लूणी को स्वच्छ एवं स्वस्थ बनायेंगे।
पंचायतों में रूफटॉप सोलर पैनल एवं स्ट्रीट लाइट लगेगी
संसदीय कार्य मंत्री ने कहा पीएम सूर्यघर योजना के तहत ग्राम पंचायतों में रूफटॉप सोलर पैनल एवं स्ट्रीट लाइट लगवाई जाएगी। उन्होंने कहा सौर ऊर्जा से स्ट्रीट लाइट से ग्राम पंचायत पर वित्तीय भार भी नहीं बढ़ेगा।
पटेल ने कहा गांवों में स्ट्रीट लाइट लगने से सुरक्षा व्यवस्था बेहतर होगी और अपराधिक घटनाओं में कमी आएगी।
ग्रीष्म ऋतु में समुचित जलापूर्ति सुनिश्चित करें
पटेल ने कहा जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा ग्रीष्म ऋतु में समुचित पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा अधिकारी पानी के टैंकर की प्रभावी मॉनिटरिंग करें।
पटेल ने कहा राइजिंग लाईन में कोई भी अवैध कनेक्शन न हो यह सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा क्षेत्र में जहां भी पानी खारा हो रहा है उसका सर्वे कर अधिकारी रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
ये रहे उपस्थित
बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ धीरज कुमार सिंह, उपखंड अधिकारी दक्षिण पंकज कुमार जैन, उपखंड अधिकारी लूणी पुखराज कंसोटिया, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता एके छंगाणी, एसीईओ गणपतलाल सुथार, विकास अधिकारी लूणी कँवरलाल सोनी, हनुमान सिंह राजपुरोहित लूणी जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारी उपस्थित रहे।
पुणे पुल हादसा : साइप्रस से पीएम मोदी ने सीएम फडणवीस से की बात, राज्य सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान
ईरान-इजराइल टकराव तेज़ : दोनों देशों ने एक-दूसरे पर मिसाइलें दागीं, ईरान में कश्मीरी छात्र घायल
केदारनाथ हेलीकॉप्टर क्रैश : पीएम मोदी ने सीएम धामी से की बात, हर संभव सहयोग का दिया भरोसा
Daily Horoscope