जोधपुर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के एक्शन प्लान दिसम्बर 2024 माह के निर्देशों की पालना में एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सैशन न्यायाधीश), जोधपुर महानगर, जोधपुर चन्द्र शेखर शर्मा के निर्देशानुसार मंगलवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जोधपुर महानगर के सचिव पुखराज गहलोत के द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक अंध विद्यालय, आंगणवा, जोधपुर में अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
शिविर में सचिव द्वारा स्कूल में अध्ययनरत दिव्यांगजनों को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी देते हुए दिव्यांगजनों के अधिकार एवं सशक्तिकरण और समावेशन अभियान) के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए उन्हें दिव्यांगजन के अधिकार एवं सशक्तिकरण समावेशन अभियान की बुकलेट्स भी वितरित की गई तथा दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 तथा माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के द्वारा दिव्यांगजनों के लिए संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया। इस अवसर पर राजकीय उच्च माध्यमिक अंध विद्यालय, आंगणवा के प्रिंसिपल श्री प्रकाशचंद खिंची, बीरा राम जी सियोल निदेशक श्रीराम एजुकेशनल ग्रुप, तिंवरी, जोधपुर, हापुराम (पीटीआई) एवं अध्यापक और बच्चे उपस्थित रहे। साथ ही अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर आचार्य हस्ती विशेष आवासीय विद्यालय एवं नेत्रहीन विकास संस्थान और महात्मा गांधी मूक बधिर उच्च माध्यमिक विद्यालय, जोधपुर में भी दिव्यांगजनों के अधिकार एवं सशक्तिकरण और समावेशन अभियान की बुकलेट भी वितरित की गई।
राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने तेजस्वी को लालू यादव के बराबर अधिकार दिए
गाजा समझौता - 33 बंधकों के बदले 1904 फिलिस्तीनियों की रिहाई, कौन हैं ये जिन्हें मिलेगी इजरायली कैद से आजादी
कोणार्क सूर्य मंदिर पहुंचे सिंगापुर के राष्ट्रपति, यूपीआई से पेंमेंट कर पत्नी के लिए खरीदी साड़ी
Daily Horoscope