• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सोनम वांगचुक ने स्वतंत्र जांच की मांग दोहराई, जेल में रहकर जताई सहमति

Sonam Wangchuk reiterates demand for independent investigation, expresses consent to remain in jail - Jodhpur News in Hindi

जोधपुर। लद्दाख में छठी अनुसूची और राज्य का दर्जा देने की मांग के दौरान हिंसा के मामले में गिरफ्तार सोनम वांगचुक ने चार लोगों की हत्या की जांच किसी स्वतंत्र न्यायिक एजेंसी से कराए जाने तक जेल में रहने की सहमति जताई है। यह संदेश उन्होंने अपने बड़े भाई के माध्यम से भेजा। सोनम वांगचुक से उनके बड़े भाई त्सेतन दोरजे और वकील मुस्तफा हाजी को विशेष अनुमति के तहत जोधपुर सेंट्रल जेल में मुलाकात करने की इजाजत दी गई थी। वकील मुस्तफा हाजी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया कि सोनम शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ हैं। उन्होंने लद्दाख और भारत के लोगों का आभार व्यक्त किया और हिंसा में जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई। इसके साथ ही घायलों और गिरफ्तार किए गए लोगों के लिए प्रार्थना की।
लद्दाख और मांगों पर संदेश : सोनम वांगचुक ने दोहराया कि चार लोगों की हत्या की स्वतंत्र जांच होनी चाहिए और जब तक यह नहीं होती, वे जेल में रहकर इंतजार करने को तैयार हैं। उन्होंने लद्दाख के लोगों और KDA के साथ मिलकर छठी अनुसूची और राज्य का दर्जा पाने की मांग में समर्थन जारी रखने की बात कही। साथ ही लोगों से शांति, एकता और अहिंसा के मार्ग पर चलकर संघर्ष जारी रखने की अपील की।
जेल की सुरक्षा व्यवस्था : सोनम वांगचुक 24 सितंबर को लेह में हुई हिंसा के आरोप में गिरफ्तार हुए थे। राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत उन्हें 26 सितंबर की रात जोधपुर सेंट्रल जेल लाया गया, जो देश की सबसे सुरक्षित जेलों में से एक है। यहां उनकी 24 घंटे सीसीटीवी निगरानी की जा रही है और उन्हें अलग वार्ड में रखा गया है।
सोनम वांगचुक का संदेश स्पष्ट है : हिंसा के बावजूद शांतिपूर्ण संघर्ष और न्याय की मांग जारी रहेगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Sonam Wangchuk reiterates demand for independent investigation, expresses consent to remain in jail
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: sonam wangchuk, reiterates, demand, independent, investigation, expresses, consent, remain in jail, \r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jodhpur news, jodhpur news in hindi, real time jodhpur city news, real time news, jodhpur news khas khabar, jodhpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved