• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सांस्कृतिक धरोहर को पुनर्जीवित करने का प्रयास है SOH फाउंडेशन : गजेंद्र सिंह शेखावत

SOH Foundation is an effort to revive cultural heritage: Gajendra Singh Shekhawat - Jodhpur News in Hindi

नई दिल्ली। भारत सरकार के केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सेव अवर हेरिटेज (SoH) फाउंडेशन की कोर टीम से Google Meet के माध्यम से संवाद कर संस्था के कार्यों, उद्देश्यों और उपलब्धियों की जानकारी ली। यह संवाद संस्था द्वारा विरासत संरक्षण के क्षेत्र में किए जा रहे उल्लेखनीय प्रयासों को मान्यता देने और उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर प्रेरणा-स्रोत बनाने के उद्देश्य से हुआ।

इस वर्चुअल संवाद के दौरान SoH के फाउंडर अरिहंत सिंह चरड़ास ने बताया कि संस्था की टीम ने अब तक देशभर में फैले लगभग 1000 शिलालेखों को खोजा, पढ़ा और दस्तावेजीकृत किया है। टीम के अन्य सदस्यों ने भी क्रमवार अपने अनुभव साझा किए और इस कार्य के दौरान सामने आई व्यावहारिक चुनौतियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
शेखावत ने संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि यह प्रयास न केवल हमारी सांस्कृतिक धरोहर को पुनर्जीवित करने की दिशा में है, बल्कि यह शोधार्थियों और इतिहास प्रेमियों के लिए भी अमूल्य स्रोत है। उन्होंने सुझाव दिया कि संस्था को एक संगठित और संस्थागत स्वरूप दिया जाना चाहिए। साथ ही, सभी कार्यों का व्यवस्थित दस्तावेजीकरण किया जाए तथा एक समर्पित वेबसाइट और डिजिटल पोर्टल की स्थापना की जाए जिससे यह कार्य सार्वजनिक डोमेन में अधिक सुगमता से उपलब्ध हो सके।
शेखावत ने 'ज्ञान भारतम' कार्यक्रम का भी उल्लेख किया, जो संस्कृति मंत्रालय की एक महत्वाकांक्षी पहल है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा ऐतिहासिक दस्तावेजों का व्यापक स्तर पर संकलन और प्रलेखन किया जा रहा है, जिसमें लगभग एक करोड़ दस्तावेजों को डिजिटल स्वरूप में लाने का लक्ष्य है। उन्होंने यह भी कहा कि SoH जैसे प्रयास देशभर के शोध संस्थानों, इतिहासकारों और विद्वानों को प्रेरित कर सकते हैं ताकि ऐसे कार्यों को औपचारिक इतिहास लेखन में स्थान मिल सके और भारत की वास्तविक सांस्कृतिक विरासत व्यापक रूप से उभर सके।
यह संवाद न केवल संस्था के लिए एक मान्यता का क्षण रहा, बल्कि भविष्य की संभावनाओं के नए द्वार भी खोलता है, जहां सरकार और जन-भागीदारी के माध्यम से मिलकर भारत की धरोहरों का संरक्षण किया जा सकता है।
इस दौरान प्रदेश संयोजक महिपाल सिंह उदावत, प्रकाश सिंह राठौड़, हुकम सिंह भाटी, संग्राम सिंह राठौड़, शिवपाल सिंह, राजवीर सिंह चालकोई गोविंद सिंह मीणा, डिंपल शेखावत, केशव भाटी, गोविंद लखोटिया, देवेंद्र प्रताप सिंह, श्रीपाल स्लोदेरिया आदि कोर टीम के सदस्य वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-SOH Foundation is an effort to revive cultural heritage: Gajendra Singh Shekhawat
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: new delhi, union minister of culture and tourism, gajendra singh shekhawat, save our heritage, foundation, google meet, work, objectives, achievements, heritage conservation, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jodhpur news, jodhpur news in hindi, real time jodhpur city news, real time news, jodhpur news khas khabar, jodhpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved