जोधपुर। अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के उपलक्ष में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार के दिशा-निर्देशानुसार बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजनान्तर्गत जोधपुर ग्रामीण व फलोदी जिले में ब्लॉक स्तर पर शनिवार को बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम अन्तर्गत निबंध, पोस्टर व वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
उप निदेशक महिला अधिकारिता फरसा राम बिश्नोई ने बताया कि इस वर्ष अखिल भारतीय स्तर पर अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस की थीम आपसी समझ और शांति के लिए बहुआषी शिक्षा साक्षरता को बढावा देना रखी गयी है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होने बताया कि असाक्षरता समाज के लिए चुनौती, बहुभाषायी शिक्षा में साक्षरता व उसका महत्व, बालिका शिक्षा की वर्तमान स्थिति व भविष्य, डिजिटल साक्षरता का महत्व, फायदे, नुकसान आदि मुद्दों पर स्कूली बालक-बालिकाओं के मध्य वाद विवाद, पोस्टर एवं निबन्ध प्रतियोगिता आयोजित की गयी तथा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।
उन्होंने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर रविवार, 8 सितम्बर को प्रातः 9.30 बजे जिला स्तरीय कार्यक्रम विशिष्ट पूर्व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शास्त्रीनगर जोधपुर में जिला साक्षरता एवं सतत शिक्षा तथा महिला अधिकारिता के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जाएगा।
भारत ने कनाडा के प्रभारी उच्चायुक्त, समेत छह राजनयिकों को निष्काषित किया
भारत ने कनाडा से अपने उच्चायुक्त, अन्य राजनयिकों को वापस बुलाने का फैसला किया
एआई में सहयोग के लिए केंद्र ने की मेटा के साथ साझेदारी
Daily Horoscope