• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सरदार@150 यूनिटी मार्च : जोधपुर ने निभाई भागीदारी, राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता की ली शपथ

Sardar@150 Unity March: Jodhpur Participates, Takes Pledge of National Unity and Integrity - Jodhpur News in Hindi

जोधपुर। सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित “राष्ट्रीय एकता दिवस” के उपलक्ष्य में जोधपुर में सम्भाग स्तरीय “एकता रन” कार्यक्रम का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना करने के साथ हुआ। इस अवसर पर शहर देशभक्ति, अनुशासन और अखण्डता के भावों से सराबोर हो उठा। रैली से पूर्व सभी उपस्थितजनों ने “राष्ट्रीय एकता शपथ” ली और राष्ट्र की एकता, अखण्डता तथा सुरक्षा के प्रति अपने समर्पण को दोहराया।
कलक्ट्रेट से रवाना हुई रैली — गूंजे सरदार पटेल के जयघोष
“एकता रन” रैली कलक्ट्रेट परिसर से रवाना हुई, जो घूमर होटल रोड, मोहनपुरा पुलिया, खासबाग चौराहा, पुलिस लाइन, पावर हाउस सर्किल, सरदार पटेल सर्किल, सर्किट हाउस, रायका बाग पुलिया और पावटा चौराहा होते हुए पुनः कलक्ट्रेट परिसर पर सम्पन्न हुई।
रैली मार्ग पर नागरिकों ने पुष्पवर्षा और तालियों से प्रतिभागियों का स्वागत किया। “सरदार पटेल अमर रहें” और “भारत माता की जय” के गगनभेदी नारों से पूरा वातावरण देशभक्ति और उत्साह से गुंजायमान हो उठा।
हर वर्ग की रही सहभागिता
रैली में विद्यालयों के विद्यार्थी, एनसीसी-एनएसएस कैडेट्स, स्काउट-गाइड दल, विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रतिनिधि, स्वैच्छिक संगठन और नगर निगम के कार्मिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
प्रतिभागी राष्ट्रीय ध्वज और सरदार पटेल के चित्रों के साथ दौड़े। पुलिस बैंड और हाफ गार्ड दस्ते के अनुशासित प्रदर्शन ने कार्यक्रम में गरिमा,देशभक्ति और आकर्षण का उजास भरा।
इस अवसर पर त्रिभुवन सिंह भाटी, शिवराम ग्वाला, नगर निगम आयुक्त सिद्धार्थ पालनीचामी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशीष कुमार मिश्रा, जिला रसद अधिकारी अंजुम ताहिर सम्मा, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी गणपत लाल सुथार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
“राष्ट्रीय एकता दिवस केवल उत्सव नहीं, यह हमारा कर्तव्य है” — जिला कलेक्टर
कार्यक्रम के समापन अवसर पर जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल ने कहा — सरदार वल्लभभाई पटेल का जीवन राष्ट्र की एकता और अखण्डता का प्रतीक है। हमें उनके आदर्शों को अपने कर्म में उतारते हुए राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान देना चाहिए। राष्ट्रीय एकता दिवस’ केवल एक औपचारिक आयोजन नहीं, बल्कि यह हमारे कर्तव्य, समर्पण और देशभक्ति की सजीव अभिव्यक्ति है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Sardar@150 Unity March: Jodhpur Participates, Takes Pledge of National Unity and Integrity
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jodhpur, sardar vallabhbhai patel, national unity day, unity run program\r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jodhpur news, jodhpur news in hindi, real time jodhpur city news, real time news, jodhpur news khas khabar, jodhpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved