जोधपुर। जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने शुक्रवार को जोधपुर शहर के मानजी का हत्था, पोलो 2, भदवासिया आरटीओ रोड और नई सड़क क्षेत्र में विभिन्न सड़कों के पेचवर्क एवं मरम्मत कार्यों का निरीक्षण किया और प्रगति की जानकारी ली।
जिला कलेक्टर ने इस दौरान नगर निगम उत्तर आयुक्त अतुल प्रकाश एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ निरीक्षण करते हुए कार्यों प्रगति एवं गुणवता का अवलोकन किया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जिला कलेक्टर ने निर्देश कि इन सभी कार्यों को 30 सितंबर तक गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही चिन्हित पेचवर्क के कार्यों के अलावा भी कोई पेचवर्क संबंधी कार्य हो तो उसे भी संपादित करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान नगर निगम के अधीक्षण अभियंता पीएस तंवर, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता विनीत गुप्ता, अधिशाषी अभियन्ता नगर निगम संजय माथुर, सुरेश जैन सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड : पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, मांगी 14 दिनों की रिमांड
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली, चौथे आरोपी की हुई पहचान
हर चुनाव में ईवीएम का दुरुपयोग होता रहा है : कपिल सिब्बल
Daily Horoscope