• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

राजस्थान संगीत नाटक अकादमी : प्रदेश के 51 कलाकारों को दिया जाएगा कला पुरोधा सम्मान

Rajasthan Sangeet Natak Akademi: 51 artists of the state will be given Kala Purodha Samman - Jodhpur News in Hindi

-अकादमी की कार्यकारिणी हुई गठित, लोक कलाकारों के कल्याण के लिए100 करोड़ की योजना

जोधपुर।
राजस्थान संगीत नाटक अकादमी, जोधपुर की साधारण सभा की बैठक शुक्रवार को आयोजित हुई, इसमें लोक कलाओं, संगीत और परंपरागत सांस्कृतिक विधाओं के संरक्षण एवं संवर्धन तथा लोक कलाकारों के प्रोत्साहन एवं विकास के लिए कई महत्त्वपूर्ण निर्णय किए गए। राजस्थान संगीत नाटक अकादमी की अध्यक्ष श्रीमती बिनाका जेश मालू ने बताया कि बैठक में अकादमी की 14 सदस्यीय कार्यकारिणी के गठन के साथ ही संबद्ध संस्थाओं के 6 प्रतिनिधियों को अकादमी सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।


उन्होंने बैठक में निर्णय किया गया कि स्वाधीनता के गौरवमयी 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर राज्य में कला की विभिन्न विधाओं में महत्त्वपूर्ण योगदान देते हुए 75 वर्ष उम्र पूर्ण कर चुके बुजुर्ग कलाकारों को कला पुरोधा विशेष सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। ऐसे चयनित 50 कलाकारों को कला पुरोधा सम्मान प्रदान किया जाएगा। ये सम्मान 25 मार्च को जोधपुर में अकादमी के पूर्व निर्धारित अवार्ड एवं पुरस्कार समारोह में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा प्रदान किये जायेंगे।


राजस्थान के यह वरिष्ठ कलाकार होंगे पुरोधा सम्मान से सम्मानित


पं. हनुमान सहाय शर्मा, अलादीन खां, मोहन कौर पुरोहित, पुष्कर प्रदीप, भोपाराम ढाढी, चांद खां, बाबु खां, इमामुद्दीन खां, डॉ. देवदत्त शर्मा, भुराराम, एस.डी. चौहान, भगवतीलाल शर्मा , नन्दकिशोर पालीवाल, डॉ. अलका राव, आनंद अकेला, बहादुर चन्द मेहता, मालिनी काले, जेता खान, सत्य नारायण पुरोहित, जानकी लाल भाण्ड, शंकर सिंह सिसोदिया, मोहम्मद सफी, इकराम राजस्थानी, भोपाराम,छगन लाल भांड, सुरेश चन्द्र तिवाडी, हरिओम शर्मा, रमेश चन्द्र शर्मा मुकुल, ब्रजमोहन लाल शर्मा, जगदीश प्रसाद गुप्ता, महावीर सिंहल, भंवरलाल नागला, कमला राठौड, मोहन लाल सोमवशी, मोहर सिंह, जगदीश प्रकाश गुप्ता, प्रेमराम भाट, ओम पंवार, नानक लाल, रोजे खां मिरासी, प्रवीण कुमार, हुकम चन्द शर्मा, अमृत लाल खत्री, गुजरमल सैन, पं. प्रकाश चन्द्र शर्मा, प्रेम शंकर गंगानी, भीखा खां, मिसरी खां, डॉ. मदनलाल जाँगिड़, नारायणसिंह राठौड़ "पीथळ”, आशा सचदेवा।



अकादमी अध्यक्ष ने बताया कि मुख्यमंत्री की बजट घोषणा अनुसार लोक कलाकारों को वर्ष में 100 दिन काम के अवसर देने की कार्य योजना बनाने एवं अकादमी के संविधान संशोधन हेतु एक उप समिति का गठन किया गया है, जो शीघ्र ही अपनी रिपोर्ट देगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Rajasthan Sangeet Natak Akademi: 51 artists of the state will be given Kala Purodha Samman
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rajasthan sangeet natak akademi, jodhpur, 51artists, kala purodha samman, rajasthan, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jodhpur news, jodhpur news in hindi, real time jodhpur city news, real time news, jodhpur news khas khabar, jodhpur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved