• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पृथ्वी पर जीवन बचाने के लिए पर्यावरण की रक्षा जरूरीः प्रो. प्रजापति

Protecting the environment is necessary to save life on earth: Prof. Creator - Jodhpur News in Hindi

जोधपुर। डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. (वैद्य) प्रदीप कुमार प्रजापति के मुख्य आतिथ्य में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया।
कुलपति प्रो. प्रजापति ने कहा कि पृथ्वी पर प्राणियों के जीवन को बचाने के लिए पर्यावरण का संरक्षण आवश्यक है। उन्होंने कहाकि आज का दिन हमें संदेश देता है कि हम अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने से न केवल मानव स्वास्थ्य की रक्षा करेंगे, अपितु जैव विविधता का संवर्धन भी करेंगे।
इस अवसर पर द्रव्य गुण विभागाध्यक्ष प्रो. चंदन सिंह ने विशेष व्याख्यान दिया। व्याख्यान में पर्यावरण के लिए हितकर दैनिक उपयोग में आने वाले वन औषधीय पौधों के महत्व प्रकाश डाला। प्रो. चंदन सिंह ने पंचवटी के पांच पेड़ जैसे पीपल, अशोक, बेल, आंवला और वट के अधिकाधिक रोपण करने की आवश्यकता पर जोर दिया। प्रो. सिंह ने कहा कि जन जागरूकता के द्वारा जन आंदोलन के रूप में सघन वृक्षारोपण के कार्यक्रम किए जाने चाहिए, जिससे कि ग्लोबल वार्मिंग जैसी समस्याओं से बचा जा सके।
एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. मोनिका वर्मा ने इस अवसर पर कहा कि आज आषाढ़ माह के प्रथम दिन विश्वकवि कालिदास ने अपने अमर काव्य मेघदूत की रचना की थी। समारोह के अंत में प्राचार्य निदेशक प्रो. महेंद्र शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. सौरभ अग्रवाल ने किया।
कार्यक्रम में डीन रिसर्च प्रो. प्रेम प्रकाश व्यास, चिकित्सालय अधीक्षक प्रो. प्रमोद कुमार मिश्रा, मानव संसाधन विकास केन्द्र निदेशक प्रो. राकेश शर्मा, प्रसूति विभागाध्यक्ष प्रो. ए. नीलिमा, रोग विकृति विभागाध्यक्ष प्रो. गोविंद गुप्ता, फार्मेसी निदेशक डॉ. विजयपाल त्यागी, मौलिक सिद्धान्त विभागाध्यक्ष डॉ. देवेंद्र चाहर, अगद तन्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. ऋतु कपूर, एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. हरीश सिंघल, डॉ. मनोज अदलखा, डॉ राजेंद्र पूर्विया, डॉ. नरेंद्र राजपुरोहित, डॉ. मनीषा गोयल, डॉ चंद्रभान शर्मा, सहायक प्रोफेसर डॉ. नवनीत दाधीच, डॉ. अमित गहलोत सहित अनेक संकाय सदस्य एवं शोध छात्र उपस्थित थे।
समारोह के अंत में कुलपति प्रो. प्रजापति व कुलसचिव सीमा कविया के नेतृत्व में शिक्षकों एवं अध्येताओं ने नवनिर्मित महिला छात्रावास में आम, शहतूत, जामुन, चीकू, नींबू इत्यादि के 151 फलदार पौधों का रोपण किया तथा उनकी देखभाल की जिम्मेदारी ली।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Protecting the environment is necessary to save life on earth: Prof. Creator
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jodhpur, dr sarvepalli radhakrishnan, vice chancellor, rajasthan ayurved university, world environment day, celebrated, vaidya pradeep kumar prajapati, conservation of environment, creatures, earth, planting trees, protect human health, promote biodiversity, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jodhpur news, jodhpur news in hindi, real time jodhpur city news, real time news, jodhpur news khas khabar, jodhpur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved