• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

कल होगी प्रदेश के सभी आवासीय विद्यालयों में पेरेंट्स मीटिंग

Parents meeting in all residential schools in the state tomorrow - Jaipur News in Hindi

जयपुर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग मंत्री डॉ. अरूण चतुर्वेदी के निर्देशानुसार प्रदेश में विभाग द्वारा संचालित सभी छात्रावासों एवं आवासीय विद्यालयों में रह रहे छात्रों के अभिभावकों की 7
अक्टूबर को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक मीटिंग का आयोजन किया जायेगा।
इस सम्बन्ध में शुक्रवार को विभाग के निदेशक डॉ. समित शर्मा ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जिला अधिकारियों, आवासीय विद्यालयों के प्राचार्यों, छात्रवास अधीक्षकों एवं सामाजिक सुरक्षा अधिकारियों से संवाद कर अभिभावकों की मीटिंग के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये।
इस अवसर पर अभिभावक और प्रधानाचार्य व छात्रावास अधीक्षक के मध्य बेहतर समन्वयन स्थापित होकर सामुदायिक सहभागिता को बल मिलता है। अभिभावक दिवस के आयोजन से अभिभावक, प्रधानाचार्य व छात्रावास अधीक्षक, आवासीय विद्यालय के मध्य परस्पर वार्तालाप होने से छात्रावास व आवासीय विद्यालयों में आवासरत व अध्ययनरत् विद्यार्थियों के सम्बन्ध में जानकारी
प्राप्त होगी। साथ ही विद्यार्थियों की शैक्षणिक गतिविधि, अध्ययन का सतत्, अनुशासन के सम्बन्ध में फीडबैक प्राप्त होगा।

उन्होंने जिलाधिकारी/ प्रधानाचार्य, आवासीय विद्यालयों को समस्त छात्रावास एवं आवासीय विद्यालयों में त्रैमासिक रूप अभिभावक बैठक आयोजन किये जाने के निर्देश दिये। जिससे अभिभावकों को बच्चों की शिक्षा की प्रगति से अवगत करवाया जा सके, बच्चों के नामांकन, उपस्थिति व ठहराव में वृद्धि होने के साथ साथ घर पर पढ़ने व सीखने का माहौल बनाने में अभिभावक सहयोग करेें तथा विद्यालय/छात्रावास के संचालन में अभिभावकों की भागीदारी में बढ़ोत्तरी हो सकेगी।

डॉ. शर्मा ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि अभिभावकों की बैठक में अभिभावकों को छात्रावासों व आवासीय विद्यालयों में मिलने वाली सुविधाओं रहने, खाने-पीने, भवन की स्थिति, शौचालय की स्थिति की जानकारी देने के साथ बच्चे की वर्तमान शैक्षणिक स्थिति की जानकारी देंगे। बच्चों को
प्रतिदिन दिये जाने वाले भोजन मीनू की जानकारी देने के साथ छात्रावास भवन का भ्रमण करायेंगे। उन्होंने अभिभावकों की बैठक में स्थानीय जन प्रतिनिधियों, स्कूलों के प्रधानाचार्य व भामाशाहों को आमंत्रित कर छात्रावास में जरूरत का सामान दान करने के लिए प्रोत्साहित करने के भी निर्देश दिये। निदेशक ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि जो कर्मचारी आदेशों की अवहेलना करता है और अनुशासन तोड़ता है उसे तत्काल एपीओ कर निदेशालय भिजवायें।

डॉ. चतुर्वेदी अलवर में लेंगे भाग
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग मंत्री डॉ. अरूण चतुर्वेदी शनिवार को दिल्ली से रवाना होकर अलवर जिले के आमेटा के आवासीय विद्यालय में प्रातः 11 बजे होने वाली अभिभावकों की मीटिंग में भाग लेंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Parents meeting in all residential schools in the state tomorrow
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rajasthan news, jaipur news, parents meeting in all residential schools in the state tomorrow, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jodhpur news, jodhpur news in hindi, real time jodhpur city news, real time news, jodhpur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved