जोधपुर। राजस्थान उच्च न्यायालय किशोर न्याय समिति के आदेश की पालना में अपराध के पीड़ित बालकों के पीड़ित प्रतिकर आवेदन तैयार करने एवं उन पर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों को सम्मिलित करते हुए जोधपुर महानगर जिले के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जोधपुर महानगर के सचिव सुरेन्द्र सिंह सांदू की अध्यक्षता में गठित ‘‘जिला बाल पीड़ित प्रतिकर सहायता समिति District Child Victims Compensation Assistance Committee की बैठक सोमवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जोधपुर महानगर के एडीआर भवन में आयोजित हुई।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बैठक में सचिव सांदू ने उपस्थित समिति के सदस्यगण को राजस्थान उच्च न्यायालय किशोर न्याय समिति द्वारा अपराध के पीड़ित बालकों के पीड़ित प्रतिकर आवेदनों के संबंध में अपनाई जाने वाली प्रक्रिया एवं दिशा-निर्देशों के बारे में जानकारी प्रदान की तथा ऐसे आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश प्रदान किये।
बैठक में सदस्यगण अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शहर प्रथम भास्कर विश्नोई, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, महिला लैंगिक अपराध अनुसंधान सेल पश्चिम गोपाल सिंह भाटी तथा अध्यक्ष, बाल कल्याण समिति, जोधपुर डॉ. धनपत गुर्जर उपस्थित रहे।
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड : पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, मांगी 14 दिनों की रिमांड
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली, चौथे आरोपी की हुई पहचान
हर चुनाव में ईवीएम का दुरुपयोग होता रहा है : कपिल सिब्बल
Daily Horoscope