-राज्य सरकार ने वार्षिक गारण्टी राशि में न्यूनतम 9 प्रतिशत से लेकर अधिकतम 67 प्रतिशत तक की कमी की ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जोधपुर। राज्य सरकार द्वारा आबकारी जिला जोधपुर में पड़त रही शेष 85 मदिरा दुकानों की वार्षिक गारण्टी राशि में न्यूनतम 9 प्रतिशत से लेकर अधिकतम 67 प्रतिशत तक की कमी की गई है। इन दुकानों में आबकारी वृत जोधपुर शहर की 17, जोधपुर पश्चिम की 13, जोधपुर ग्रामीण की 17, बिलाड़ा की 18, ओसियां की 10 एवं वृत फलोदी की 10 दुकानें सम्मिलित हैं, जिसका ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन एम एस टी सी पोर्टल पर प्रारम्भ हो चुका है।
जिला आबकारी अधिकारी अंजुम ताहिर सम्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इनके लिए नीलामी 29 मार्च, बुधवार को प्रातः 11 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित है।उनहोंने बताया कि इच्छुक आवेदक एम एस टी सी की वेबसाइट पर उपलब्ध सूची के अनुसार आवेदन शुल्क एवं 2 प्रतिशत अमानत राशि जमा करवाकर बोली में भाग ले सकते हैं। इसकी विस्तृत जानकारी विभागीय वेबसाईट Excise.rajasthan.gov.in एवं www.mstcecommerce.com पर उपलब्ध है।
उन्होंने बताया कि इस बारे में अधिक जानकारी के लिए जिला आबकारी अधिकारी जोधपुर के कार्यालय में एवं सहायक आबकारी अधिकारी दिनेश गहलोत के मोबाईल नम्बर 9414205169 एवं आबकारी निरीक्षक पांचाराम के मोबाईल नम्बर 9461122601 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
जम्मू: अमृतसर से कटरा जा रही एक बस खाई में गिरने से 10 लोगों की मौत,55 घायल
लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए किया हर फैसला : मोदी
कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव के करीबियों के एक दर्जन से ज्यादा ठिकानों पर ED का छापा
Daily Horoscope