जोधपुर । मथानिया पुलिस ने शनिवार को थाना क्षेत्र के माण्डियाई खुर्द गांव में अवैध रूप से अफीम की खेती करते एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके खेत से अफीम के 7354 पौधे बरामद किए हैं। आरोपी से अफीम की खेती के सम्बंध में गहनता से पूछताछ की जा रही है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
डीसीपी पूर्व भुवन भूषण यादव ने बताया कि कमिश्नर जोधपुर आयुक्तालय नवज्योति गोगोई के निर्देशानुसार शहर में विशेष अभियान चलाया जा कर वांछित इनामी अपराधियों की धरपकड़ एवं अवैध मादक पदार्थों में अवैध हथियारों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है इस अभियान के क्रम में शनिवार को मथानिया थाना क्षेत्र के माण्डियाई खुर्द गांव में अवैध रूप से अफीम की खेती होने की सूचना मुखबिर से मिली थी।
डीसीपी भूषण ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना पर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त नाजिम अली व एसीपी मंडोर राजेंद्र प्रसाद दिवाकर एवं थानाधिकारी राजीव भादू के नेतृत्व में थाना मथानिया से विशेष टीम गठित की जा कर माण्डियाई खुर्द गांव में दबिश दी जाकर आरोपी लाबू राम उर्फ शिव पुत्र पोकर राम जाट (40) को अपने खेत पर अवैध रूप से अफीम की खेती करते गिरफ्तार किया जाकर अफीम के 7354 पौधे जप्त किए गए
कांग्रेस की बर्बादी पर हार्वर्ड ही नहीं, सभी विश्वविद्यालयों में अध्ययन होगा - पीएम मोदी
तुर्की-सीरिया में भूकंप : सोशल मीडिया में सामने आई कई दिल दहलाने वाली तस्वीरें
पीएम अपने उद्योगपति मित्र की रक्षा कर रहे हैं : राहुल गांधी
Daily Horoscope