जोधपुर। फिल्मी सितारों के खिलाफ 18 साल से विचाराधीन बहुचर्चित कांकाणी हिरण शिकार मामले में राज्य सरकार की अर्जी पर एक बार फिर शनिवार को भी फैसला टल गया। सीजेएम दलपत सिंह राजपुरोहित की पदोन्नति के बाद ट्रांसफर होने और नए सीजेएम के अवकाश पर होने के कारण अब फैसले के लिए 29 अप्रैल का समय मुकर्रर किया गया है। पिछली सुनवाई में अभियोजन पक्ष ने प्रार्थना पत्र पर मजीद बहस करने और न्यायिक दृष्टांत पेश करने के लिए समय मांगा था। जिसे मंजूर करते हुए कोर्ट ने सुनवाई 16 मार्च तक मुल्तवी कर दी थी। 16 मार्च को अभियोजन पक्ष की ओर से न्यायिक दृष्टिकोण पेश करने के साथ कोर्ट की नजीरें पेश की गई थी और फिर कोर्ट ने अर्जी पर फैसला सुरक्षित रख लिया था। अब आगामी सुनवाई के दौरान 29 अप्रैल को अभियोजन की अर्जी पर कोर्ट फैसला देगा।आपको बता दें कि जोधपुर में फिल्म हम साथ साथ हैं की शूटिंग के दौरान वर्ष 1998 में फिल्म कलाकार सलमान खान, सैफ अली, नीलम, सोनाली और तब्बू के साथ ही स्थानीय युवक दुष्यंत सिंह के खिलाफ हिरणों के शिकार का आरोप लगा था। हालांकि बाकी मामलों में सलमान खान को बरी किया जा चूका है और अब कांकाणी में काले हिरण शिकार का मामला ही बाकी रहा है।
कृषि कानून से किसानों की आय बढ़ेगी - अमित शाह
जीएसटी के मौजूदा स्वरूप के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन छेड़ेगा कैट
बिहार के डीजीपी का दावा, अपराध दर पहले से कम
Daily Horoscope