जोधपुर। एड्वोकेट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष नाथूसिंह राठौड द्वारा लम्बे समय से किए जा रहे प्रयास अब रंग लाए हैं। हाईकोर्ट के पुराने परिसर (कलेक्ट्रेट परिसर) में डिस्पेंसरी/जनता क्लीनिक स्थापित करने के आग्रह को स्वीकार कर सीएम अशोक गहलोत के निर्देश पर राज्य सरकार ने आदेश जारी कर दिए हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
10 पदों सहित स्वीकृत हुई डिस्पेंसरी
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार डिस्पेंसरी/जनता क्लीनिक को कुल 10 पदों सहित स्वीकृत किया है। इनमें चिकित्सा अधिकारी, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता, लैब टेक्निशियन, फार्मेसिस्ट, सफाई कर्मचारी, मैन विद मशीन का एक-एक पद स्वीकृत किया गया है। इसी प्रकार नर्स श्रेणी-द्वितीय एवं वार्डग् ब्वायॅ के 2-2 पद स्वीकृत किए गए हैं।
मुख्यमंत्री का आभार जताया
एड्वोकेट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष नाथूसिंह राठौड ने हाईकोर्ट के पुराने परिसर में डिस्पेंसरी/जनता क्लीनिक की पदों सहित स्वीकृत जारी करने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताया है और कहा है कि इस क्लीनिक से हाईकोर्ट पुराने परिसर एवं कलेक्ट्रेट परिसर तथा आस-पास के क्षेत्रवासियों को आवश्यकता पड़ने पर चिकित्सा सुविधाओं का लाभ सुलभ हो सकेगा।
कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू 10 महीने बाद पटियाला जेल से रिहा
भारत में व्हाट्सएप ने फरवरी में रिकॉर्ड 45 लाख से अधिक खातों पर प्रतिबंध लगाया
बड़े बदलाव के बीच ट्विटर ने भारत में 6.8 लाख से अधिक खातों पर प्रतिबंध लगाया
Daily Horoscope