• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

घर-घर श्याम हर घर श्याम संकल्प पूरा होने पर राज्यपाल को किया ब्रोशर भेंट

On completion of the Ghar Ghar Shyam Har Ghar Shyam resolution, a brochure was presented to the Governor - Jodhpur News in Hindi

जोधपुर। श्याम भक्ति और सामाजिक सरोकारों को समर्पित राजस्थान के प्रमुख संगठन श्याम भक्ति सेवा संस्थान द्वारा घर-घर श्याम हर घर श्याम अभियान के तहत संकल्प लेकर प्रारंभिक चरण में 100 श्याम बाबा की मूर्तियों का पूजन और वितरण करने के बाद 100 श्याम मंदिरों एवम् विभिन्न संस्थाओं में स्थापित किए जाने के बाद ब्रोशर राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े को भेंट किया गया।

श्याम भक्तिसेवा संस्थान की अध्यक्ष मोनिका प्रजापत ने बताया कि राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े को जोधपुर प्रवास के दौरान श्याम भक्तिसेवा संस्थान की ओर से लिए गए संकल्प और अभियान चलाकर पूरे किए जाने के पहलू की जानकारी दी गई। राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने अपनी शुभकामनाएं दी है।
संस्थान अध्यक्ष मोनिका प्रजापत ने बताया कि राजस्थान के दूसरे बड़े जिले जोधपुर में खाटू वाले श्याम बाबा के लगातार बढ़ते जा रहे पर्चे के बीच जब यहां श्याम बाबा के लिमिटेड मंदिर होने और श्याम बाबा के दर्शन लाख कोशिशों के बावजूद नहीं हो पाने पर श्याम भक्तिसेवा संस्थान ने अपने संविधान में निर्धारित किए गए श्याम बाबा के अधिक से अधिक प्रचार और प्रसार के उद्देश्य को साकार करते हुए घर-घर श्याम हर घर श्याम का संकल्प लेकर गहन सर्वे करने के बाद जोधपुर के विभिन्न मंदिरों और संस्थानों में श्याम बाबा की 100 मूर्तियां लगाने के लिए मूर्तिकार जयशंकर चौहान और उनके परिवारजनों से मूर्तियों को तैयार करवा कर विधि विधान से पूजन के बाद वितरण करने का जो लक्ष्य निर्धारित किया और पूरी टीम के साथ मिलकर इसको साकार किया गया।
टीम भावना से श्याम बाबा की 100 मूर्तियों का विधि विधान से 19 जनवरी 2025 को जोधपुर के गीता भवन चक्रधारी मंदिर में पूजन कराकर जिस तरह महामंडलेश्वर सोमेश्वर गिरी महाराज, राम स्नेही संत रामप्रसाद महाराज, संत अमृता राम महाराज, राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश मनोज कुमार गर्ग, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जोनल निदेशक घनश्याम सोनी और गीता प्रचार मंडल के महामंत्री राजेश लोढ़ा जैसी विशिष्ट व्यक्तित्व वाली हस्तियों की मौजूदगी में ये मूर्तियां अलग-अलग मंदिरों और संस्थाओं से आए श्याम बाबा के भक्तों और श्रद्धालुओं को जब सैकड़ो श्याम भक्तों की मौजूदगी में सौंपी गई और अब सभी जगह श्याम बाबा की मूर्ति की पूजा अर्चना हो रही है और आगे से आगे मूर्तियों की डिमांड भी बढ़ती जा रही है। इस पूरे अभियान को सफल बनाने में श्याम भक्तिसेवा संस्थान की पूरी टीम का समर्पण भाव जुड़ा रहा है। - प्रेस रिलीज।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-On completion of the Ghar Ghar Shyam Har Ghar Shyam resolution, a brochure was presented to the Governor
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jodhpur, shyam bhakti seva sansthan, shyam devotion, social concerns, shyam har ghar shyam campaign, idol distribution, shyam baba, temple installations, institutions, governor haribhau bagde, rajasthan, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jodhpur news, jodhpur news in hindi, real time jodhpur city news, real time news, jodhpur news khas khabar, jodhpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved