जोधपुर। राजस्थान में भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी सरकार के एक साल पूरे होने पर शिक्षा मंत्री एवं जोधपुर के प्रभारी मदन दिलावर ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने बताया कि उनकी सरकार लगातार मध्यम वर्ग के लिए काम कर रही है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मदन दिलावर ने कहा, "भाजपा ने जब चुनाव लड़ने से पहले संकल्प पत्र जारी किया था, उसमें जनता के लाभ की कई योजनाएं थीं। संकल्प पत्र में मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि और सामाजिक सुरक्षा योजनाएं लागू करने की बात कही गई थी। इसी के तहत सबसे पहले 450 रुपये में गैस सिलेंडर देने का काम हुआ। सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत 1,150 रुपये देने की शुरुआत हुई। आने वाले समय में उसको 1,500 रुपये किया जाएगा।"
उन्होंने कहा कि बजट पेश होने के तुरंत बाद घोषणाओं पर काम शुरू किया गया। स्वच्छता के मामले में अब गांव में भी सफाई होगी। शहरों से ज्यादा गांव साफ नजर आएंगे। शौचालय निर्माण से वंचितों को सरकार की तरफ से राशि दी जा रही है।
एक साल के दौरान महंगाई घटी है या बढ़ी है, इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, "मध्यम वर्ग को लगातार हम सहयोग कर रहे हैं। कई प्रकार की योजनाएं उनके लिए हैं। बिना गारंटी का मुद्रा लोन दिया जा रहा है। मुद्रा लोन लेकर मध्यम वर्ग खुद को अपग्रेड कर सकता है।"
शिक्षा के क्षेत्र के बारे में उन्होंने कहा, "स्कूलों की दशा सुधारने के लिए लगातार काम हो रहा है, अध्यापकों को मोबाइल कक्षा में नहीं ले जाने का आदेश जारी किया गया है, जिससे शिक्षा का अच्छा माहौल बना रहे। स्कूल के समय में धार्मिक पूजा या नमाज के लिए जाने पर रोक लगाई है।"
एक साल की अपनी सरकार की उपब्धियों को गिनवाते हुए उन्होंने कहा, "जो भी घोषणाएं हुईं वे सब धरातल पर उतर रही हैं। काम शुरू होने में समय लगता है क्योंकि इसके लिए बहुत सारी प्रक्रियाएं होती हैं।"
--आईएएनएस
राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने तेजस्वी को लालू यादव के बराबर अधिकार दिए
गाजा समझौता - 33 बंधकों के बदले 1904 फिलिस्तीनियों की रिहाई, कौन हैं ये जिन्हें मिलेगी इजरायली कैद से आजादी
कोणार्क सूर्य मंदिर पहुंचे सिंगापुर के राष्ट्रपति, यूपीआई से पेंमेंट कर पत्नी के लिए खरीदी साड़ी
Daily Horoscope