• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

अब डाकिया स्लीप हस्ताक्षर नहीं, स्मार्ट फोन पर लगवाएगा अंगूठा

Now the postman will not sign the sign, the thumb will be placed on the smart phone - Jodhpur News in Hindi

जोधपुर। लम्बे समय से बात हो रही थी कि अब डाकिये का सफर थम गया है और आने वाले समय में सिर्फ किताबो में पढऩे को मिलेगा कि कभी डाकिये चिट्ठी बांटने का काम किया करते थे। लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं होगा। अब फिर से गलियों में डाकिये की आवाज सुनाई देंगी।

ये हुआ है डाक व्यवस्था में बदलाव


पोस्ट ऑफिस अब डाकियों के साथ-साथ डाक वितरण को भी हाईटेक करने जा रहा है। डाक वितरण के बाद पोस्टमैन अब आपसे डिलीवरी स्लीप पर हस्ताक्षर करने या अंगूठा लगाने की बजाय स्मार्टफोन में अंगूठा लगाने को कहेगा। राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र जोधपुर के निदेशक डाक सेवाएं कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि डाक विभाग आधुनिक जमाने के साथ ग्राहकों को त्वरित और पारदर्शी सर्विस देने की कड़ी में पोस्टमैन मोबाइल एप की शुरूआत करने जा रहा है। इसके जरिए स्पीड पोस्ट, रजिस्टर्ड डाक, मनीऑर्डर या सीओडी पार्सल की डिलीवरी के बाद पोस्टमैन अब उपभोक्ता से डिलीवरी स्लीप में हस्ताक्षर करवाने की बजाय स्मार्ट मोबाइल फोन पर में ही अंगूठा लगवाएगा। इससे डिजिटल इंडिया के तहत डाक विभाग अब पेपरलैस तथा स्मार्ट वर्किंग की तरफ अग्रसर होगा।

डाकिये की हाईटैक तकनीक होगी खास


कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि पोस्टमैन मोबाइल एप से समय की बचत होगी और डाक डिलीवरी के बाद वास्तविक ऑनलाइन वितरण की मॉनिटरिंग भी हो सकेगी। इसके लिए पोस्टमैनों को स्मार्ट फोन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इससे डाक डिलीवरी में तेजी तथा पारदर्शिता आएगी। विभाग का डाटा त्वरित गति से अपडेट होगा। अभी डाकघरों में देर शाम को जब डाकिया वापसी लेकर आता था तब वापसी व वितरण की प्रविष्टियां कम्प्यूटर में प्रविष्टि की जाती थी व डेटा सेन्ट्रल सर्वर में अपडेट होता था। जीपीएस सिस्टम पर आधारित होने के चलते अब यह भी पता चल सकेगा कि पोस्टमैन ने वास्तव में किस स्थान पर जाकर डाक का वितरण किया है। इनमें राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र के अधीन 26 वितरण डाकघरों के 309 डाकियों के द्वारा यह सेवा आरंभ की जाएगी। जोधपुर डाक मंडल के अधीन जोधपुर प्रधान डाकघर, शास्त्री नगर मुख्य डाकघर, नंदनवन, कचहरी, रेजीडेंसी रोड, कृषि उपज मंडी भगत की कोठी, कृषि उपज मंडी मंडोर रोड, बीएसएफ ट्रेनिंग सेंटर, बनाड, भोपालगढ़, बिलाड़ा, मथानिया,ओसियां, फलौदी, पीपाड़ सहित 17 डाकघरों में इसे आरंभ किया जाएगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Now the postman will not sign the sign, the thumb will be placed on the smart phone
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: postman, sign, thumb, placed, smart phone, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jodhpur news, jodhpur news in hindi, real time jodhpur city news, real time news, jodhpur news khas khabar, jodhpur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved