• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

35 लाख रूपये की लागत से नवनिर्मित ग्राम पंचायत कराणी मिनी सचिवालय भवन का हुआ लोकार्पण

Newly constructed Gram Panchayat Karani Mini Secretariat building inaugurated at a cost of Rs 35 lakh - Jodhpur News in Hindi

जोधपुर। संसदीय कार्य, विधि एवं विधिक कार्य मंत्री जोगाराम पटेल, राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत ने पंचायत समिति केरू की कराणी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर शनिवार को 35 लाख रूपये की लागत से नवनिर्मित ग्राम पंचायत मिनी सचिवालय भवन का विधिवत् रूप से फीता काटकर लोकार्पण किया।


संसदीय कार्य मंत्री पटेल ने मिनी सचिवालय के लोकार्पण के अवसर पर कहा कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश सरकार सुशासन एवं लक्ष्य अंत्योदय के लिए प्रतिबद्ध है। इसी दिशा में सुशासन के संकल्प को साकार करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में मिनी सचिवालय की स्थापना की जा रही है।

एक छत के नीचे मिलेगी विभिन्न विभागों की सेवाएं

पटेल ने कहा ग्रामवासियों को एक ही छत के नीचे ग्रामीण विकास,पंचायतीराज,राजस्व एवं कृषि विभाग के अधिकारी मिलेंगे। इससे गांव के विकास का मार्ग प्रशस्त होगा और आमजन की प्रशासन तक सीधी पहुंच सुनिश्चित होगी।साथ ही ग्रामीणों को दिन–प्रतिदिन के सरकारी कार्यों के लिए दूर–दराज में नहीं जाना पड़ेगा।

क्षेत्र में शिक्षा का स्तर बेहतर हो,ये हमारा सामूहिक दायित्व -

पटेल ने कहा क्षेत्र में शिक्षा का स्तर बेहतर हो यह हमारा सामूहिक का दायित्व है। इसके लिए सरकार के साथ समुदाय के स्तर पर भी प्रयास कर स्कूलों का अवसंरचनात्मक विकास किया जाए। इस अवसर पर उन्होंने विधायक निधि से 8.00 लाख की लागत से महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय तेतरवालों की ढाणी में कक्षा–कक्ष निर्माण के कार्य की अनुशंसा की।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का क्लेम जल्दी ही किसानों को दिलाया जाएगा

संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत मूंग एवं बाजरा की फसल के बीमा क्लेम के संबंध जिला स्तरीय समिति में किसानों के पक्ष में फैसला हो चुका है और प्रकरण राज्य स्तरीय समिति के समक्ष लंबित है। राज्य स्तर पर किसानों के हित में निर्णय करवाकर बीमा क्लेम दिलाया जाएगा। उन्होंने कहा सभी किसान आदान–अनुदान का लाभ लेने के लिए जनाधार में ई–मित्र के माध्यम से अपना आवश्यक डाटा अपडेट कराना सुनिश्चित करें।

राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत ने केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार किसानों व गरीबों के हितों के लिए संकल्पबद्ध होकर कार्य कर रही है।

ये रहे उपस्थित

इस दौरान पूर्व राज्यसभा सांसद रामनारायण डूडी,प्रधान केरू अनुश्री पूनिया,उप प्रधान केरू जयसिंह, उप प्रधान धवा शेराराम पाबड, सरपंच गुड्डी देवी, पूर्व प्रधान रूघाराम, गोविंद टाक, लालाराम सहित जनप्रतिनिधिगण एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Newly constructed Gram Panchayat Karani Mini Secretariat building inaugurated at a cost of Rs 35 lakh
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: newly constructed, gram panchayat, karani, mini secretariat building, inaugurated, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jodhpur news, jodhpur news in hindi, real time jodhpur city news, real time news, jodhpur news khas khabar, jodhpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved