जोधपुर। 67वीं राष्ट्रीय स्तरीय लॉन टेनिस (17/19 छात्र/छात्रा वर्ग) खेलकूद प्रतियोगिता भारत सरकार के केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत के मुख्य आतिथ्य, संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा जोधपुर संभाग प्रेमचन्द सांखला की अध्यक्षता में शुरू हुई। इस दौरान शाला क्रीड़ा संगम गौशाला मैदान में छात्राओं ने रंगारंग व सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।
इस दौरान समाजसेवी देवेन्द्र सालेचा, नरेन्द्र सिंह कच्छवाहा, अतिरिक्त जिला कलक्टर जयनारायण मीना, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्वेता कोचर, संयुक्त निदेशक निदेशालय माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर ब्रह्मनन्द महर्षि, जिला शिक्षा अधिकारी इंसाफ खान ज़ई, जिला शिक्षा अधिकारी पुरूषोत्तम राजपुरोहित, एडीईओ मोहम्मद रफीक खान, सीबीईओ सज्जाद हुसैन, एसजीएफआई ऑब्जर्वर प्रदीप कुमार, एसजीएफआई प्रतिनिधि धीरेन्द्र कुमार, निदेशालय बीकानेर से नईम लोदी व निर्णायक मण्डल के चालीस सदस्य, राजस्थान शारीरिक शिक्षक संघ प्रदेशाध्यक्ष हापुराम चौधरी, लूणेश खींची, प्रतियोगिता संयोजक व प्रधानाचार्य डॉ. निजामुद्दीन अब्बासी व राष्ट्रीय लॉन टेनिस कोच युनूस खान के विशिष्ट आतिथ्य के रूप में मौजूद रहे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
प्रतियोगिता संयोजक व प्रधानाचार्य डॉ. निजामुद्दीन अब्बासी ने बताया कि समारोह में अतिथियों का मारवाड़ की पराम्परा अनुसार मारवाड़ी साफा, माला व स्मृति चिन्ह से स्वागत अभिनन्दन किया गया। 67वीं राष्ट्रीय स्तरीय लॉन टेनिस 17/19 छात्र/छात्रा वर्ग खेलकूद प्रतियोगिता में 23 राज्यों से दोनों वर्गों में 213 खिलाड़़ी भाग ले रहे है।
मुख्य अतिथि व केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत एवं संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा जोधपुर संभाग प्रेमचन्द सांखला ने कहा कि देश के सभी राज्यों से खेलने आए आप सभी प्रतिभागी अपने साथ अपने शहर, गांव व स्कूल में जोधपुर सूर्यनगरी के बेहद यादगार लम्हों व यहां के स्वागत सत्कार की पराम्पराओं को अपने साथ संजोकर ले जाएं।
जल शक्ति मंत्री शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की खेलों इण्डिया योजना शुरू की गई, जिसमें टेलेन्ट हण्ट करते हुए कम उम्र के प्रतिभावान बच्चों को आगे बढ़ने का सुअवसर प्रदान किया गया।
जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय इंसाफ खान ज़ई ने कहा कि आप सभी बच्चे एक परिवार की तरह एक साथ मिलजुलकर रहते हुए बगैर किसी को प्रतिस्पर्धा में एक-दूसरे को नीचे दिखाए बिना खेल को खेल की भावना से खेलते हुए आगे बढ़ें। खेल में हार-जीत एक सिक्के के दो पहलू है, विजेता टीम अपने अगले लक्ष्य की ओर व उपविजेता रहने वाली टीमें अपने खेल की कमियों में सुधार कर अगली बार अच्छा प्रदर्शन करे।
विभागीय मीडिया सहयोगी शौकत अली लोहिया ने बताया कि राष्ट्रीय लॉन टेनिस कोच युनूस खान ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को लॉन टेनिस की बारीकियों के साथ खेल को विभागीय नियमों से खेलते हुए आगे बढ़ने पर अपने विचार व्यक्त करते हुए मार्गदर्शन प्रदान किया।
समारोह में अतिथियों के स्वागत में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय राजमहल की बालिका दिव्या ने पधारो म्हारे देश, सैन्ट पैट्रिक्स स्कूल की बालिकाओं ने बैंडवादन का प्रदर्शन व यूरो किड्स विद्यालय की बालिकाओं द्वारा अलग-अलग राज्यों की संस्कृति की रंगारंग प्रस्तुति के साथ शानदार प्रस्तुतिकरण प्रस्तुत किया गया। समारोह का संचालन भरत वैष्णव व अतिथियों का आभार संयोजक व प्रधानाचार्य डॉ. निजामुद्दीन अब्बासी ने व्यक्त किया।
हरियाणा के 7 एग्जिट पोल में कांग्रेस की सरकार, बीजेपी की हार का अनुमान , यहां देखें
ठाणे में बोले मोदी : अगर हम बंटेंगे तो बांटने वाले महफिल सजाएंगे
कर्नाटक के मंत्री सीएम की कुर्सी के लिए खुद को तैयार करने की कर रहे हैं कोशिश - भाजपा
Daily Horoscope