• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

जोधपुर में मुस्लिम महिलाओं ने ट्रिपल तलाक के खिलाफ आवाज उठाई

Muslim women in Jodhpur raised their voice against triple divorce - Jodhpur News in Hindi

जोधपुर। एक तरफ जहां देशभर में ट्रिपल तलाक पर जोरदार बहस छिड़ी हुई है। वहीं मुस्लिम महिलाओं से जुड़े इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई भी चल रही है। इस बीच महिलाओं के साथ हो रहे इस तरह के अत्याचार और मुस्लिम समुदाय द्वारा अपनी पत्नियों को तलाक-तलाक-तलाक कहकर तलाक देने के दो मामले जोधपुर में भी सामने आए हैं।

जोधपुर के मुस्लिम समुदाय की दो महिलाएं अफसाना बानो व शगुफ्ता ने अपने पतियों पर तीन तलाक बोलकर तलाक देने का आरोप लगाया और कहा कि मुस्लिम कानून का इस तरह हो रहा दुरूपयोग पर रोक लगनी चाहिए। दोनों पीडित महिलाओं ने ट्रिपल तलाक के इस मुद्दे के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की है। बल्कि इसको लेकर पुलिस में मुकदमा दर्ज करवाने के साथ ही अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को ऐसी कुप्रथा खत्म करने की गुहार लगाई है।

शहर के बंबा बड़ी मस्जिद निवासी अफसाना बानो व शगुफ्ता का आरोप है कि गत दिनों उनके पतियों ने उन्हें तीन तलाक की तर्ज पर तलाक दे दिया। अफसाना बानो के मुताबिक उसकी शादी 22 अप्रैल 2009 को गुलजारपुरा निवासी मोहसीन खान के साथ हुई थी। शादी के बाद आएदिन दहेज की मांग को लेकर उसके साथ मारपीट की जाती रही। इसका विरोध करने पर उसे घर से निकाल दिया। फिर तीन बार तलाक-तलाक-तलाक कह कर उसे तलाक दे दिया।

इसी प्रकार सोजती गेट निवासी शगुफ्ता ने बताया कि उसकी शादी 7 दिसंबर 2015 को मो. अब्दुल रिजवान के साथ हुई थी। उससे उसका एक बेटा भी है। उसने बताया कि पति बेरोजगार है और रोज उसके साथ मारपीट करता था। परेशान होकर वह अपने पीहर चली आई तो उसके पति ने उसे तीन तलाक की तर्ज पर नोटिस भेज कर छोड़ दिया।

पीडिता के वकील अमित माहेश्वरी ने बताया कि यह दोनों मुकदमे काफी संवेदनशील हैं और इस पर पूरे देश की मुस्लिम महिलाओं की निगाहें टिकी हुई हैं। महिलाओं ने अनुरोध किया है कि इस तीन तलाक के सिस्टम को खत्म किया जाए और हिंदू समाज में जो तलाक की रितियां हैं, उसी के अनुसार इसमें भी इसी तरह तलाक का सिस्टम बनाया जाए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Muslim women in Jodhpur raised their voice against triple divorce
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: muslim women, jodhpur, raised their voice, against triple divorce, supreme court, lawyer amit maheshwari, afsana bano, shagufta, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jodhpur news, jodhpur news in hindi, real time jodhpur city news, real time news, jodhpur news khas khabar, jodhpur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved