जोधपुर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला एवं सेशन न्यायाधीश, जोधपुर महानगर चन्द्र शेखर शर्मा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जोधपुर महानगर के सचिव व अतिरिक्त जिला एवं सेशन न्यायाधीश सुरेन्द्र सिंह सांदू व मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट, जोधपुर महानगर माण्डवी राजवी द्वारा शुक्रवार को केन्द्रीय कारागृह का मासिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान अधीक्षक राजपाल सिंह व उपाधीक्षक सौरभ सोनी उपस्थित रहे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
निरीक्षण के दौरान केंद्रीय कारागृह में स्वच्छता, साफ-सफाई की व्यवस्थाओं के साथ-साथ जेल में निरुद्ध बंदियों को उपलब्ध करवाए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता, उनके स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सुविधा व उनके लिए उपलब्ध आधारभूत सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।
इसके साथ ही राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर की डीबी हैबियस कोर्पस रिट याचिका में दिये गये निर्देशों की पालना में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जोधपुर महानगर के सचिव सुरेंद्र सिंह सांदू एवं महिला न्यायिक अधिकारी ज्योत्सना, अपर मुख्य महानगर (पीसीपीएनडीटी), जोधपुर महानगर के गठित निरीक्षण दल द्वारा शुक्रवार को नारी निकेतन, जोधपुर का निरीक्षण किया गया।
इसी प्रकार रालसा, जयपुर के निर्देशों की पालना में जोधपुर महानगर के लिए गठित संप्रेषण एवं किशोर गृह समिति, जोधपुर की अध्यक्ष एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जोधपुर महानगर सुरेंद्र सिंह सांदू द्वारा शुक्रवार को राजकीय बालिका एवं शिशु गृह, जोधपुर का निरीक्षण किया गया।
भागलपुर में फिर गिरा निर्माणाधीन पुल, 1717 करोड़ की लागत से हो रहा था तैयार
प्रियंका गांधी ने मांगा रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का इस्तीफा
अगली 'महापंचायत' सिर्फ पहलवानों की, तारीख का ऐलान तीन-चार दिन में: बजरंग
Daily Horoscope