• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

जैसलमेर हादसा : प्रभारी मंत्री मदन दिलावर महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती घायलों से मिले, जानी कुशलक्षेम

Minister in Charge, Madan Dilawar, met with the injured at Mahatma Gandhi Hospital and inquired about their well-being. - Jodhpur News in Hindi

कहा – यह त्रासदी अत्यंत पीड़ादायक, सरकार हर घड़ी प्रभावित परिवारों के साथ खड़ी है जोधपुर। जिले के प्रभारी मंत्री मदन दिलावर बुधवार को जैसलमेर बस दुखांतिका में घायल हुए यात्रियों से मिलने महात्मा गांधी अस्पताल के बर्न यूनिट पहुंचे। दुख की इस घड़ी में राज्य सरकार पीड़ितों के साथ है। महात्मा गांधी अस्पताल के बर्न यूनिट में भर्ती घायलों की कुशलक्षेम पूछते हुए उन्होंने उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। परिजनों से बातचीत के दौरान दिलावर ने संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि “यह समय पूरे प्रदेश को एक सूत्र में बाँधने का है। राज्य सरकार इस दुःख की घड़ी में प्रत्येक प्रभावित परिवार के साथ खड़ी है।”
प्रभारी मंत्री ने कहा कि सरकार का हर विभाग राहत और सहयोग के कार्यों में सक्रिय है तथा पीड़ितों को हरसंभव सहायता दी जा रही है। उन्होंने दिवंगतों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ईश्वर से शोकाकुल परिवारों को यह असहनीय दुःख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।
“हर घायल को मिले सर्वोत्तम उपचार” — प्रभारी मंत्री
दिलावर ने अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिए कि सभी घायलों को सर्वोत्तम चिकित्सीय उपचार और आवश्यक संसाधन तत्काल उपलब्ध कराए जाएं। उन्होंने चिकित्सकों से मरीजों की स्थिति, जलन के प्रतिशत, उपचार पद्धति और उपलब्ध संसाधनों की विस्तृत जानकारी ली।
बर्न यूनिट की व्यवस्थाओं और परिजनों की सुविधा का किया निरीक्षण
प्रभारी मंत्री ने वेंटिलेटर, ऑक्सीजन सपोर्ट, इंटेंसिव केयर बेड्स, दवाइयों और नर्सिंग स्टाफ की उपलब्धता की समीक्षा की और निर्देश दिया कि प्रत्येक मरीज के लिए अलग चिकित्सकीय निगरानी दल 24 घंटे मॉनिटरिंग सुनिश्चित करे।
उन्होंने अस्पताल परिसर में डीएनए सैंपल के लिए आए परिजनों से भी संवाद किया और उनके ठहरने, भोजन एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं की जानकारी ली। परिजनों ने प्रशासन द्वारा की गई त्वरित व्यवस्थाओं और संवेदनशील सहयोग के लिए आभार जताया।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर उद्योग राज्यमंत्री के.के. विश्नोई, विधायक जैसलमेर छोटी सिंह राठौड़, पूर्व जेडीए अध्यक्ष प्रो. महेन्द्र सिंह भाटी, जिला प्रभारी सचिव दिनेश कुमार, जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल, पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश, नगर निगम (उत्तर-दक्षिण) आयुक्त सिद्धार्थ पालनीचामी, सीईओ जिला परिषद आशीष कुमार मिश्रा, एस.एन. मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक डॉ. बी.एस. जोधा सहित अन्य जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Minister in Charge, Madan Dilawar, met with the injured at Mahatma Gandhi Hospital and inquired about their well-being.
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: minister, charge, madan dilawar, mahatma gandhi, hospital and inquired, \r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jodhpur news, jodhpur news in hindi, real time jodhpur city news, real time news, jodhpur news khas khabar, jodhpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved