• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सैनिक संवाद कार्यक्रम आयोजित

military dialogue program organized - Jodhpur News in Hindi

जोधपुर। श्री राम सहाय बाजिया, उपाध्यक्ष, राज्य स्तरीय सैनिक कल्याण सलाहकार समिति ने जिला कलक्टर, सभागार जोधपुर में आयोजित सैनिक संवाद कार्यक्रम में युद्ध विरांगनाओं, पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितो के कल्याण से जुड़ी योजनाओं पर चर्चा करते हुए उन्हें आश्वस्त किया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राज्य सरकार उनके कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। राज्य सरकार द्वारा सैनिकों, सेवानिवृत सैनिकों एवं उनके परिजनों के लिए उठाए जा रहे कल्याणकारी कदमों की जानकारी देते हुए कहा कि सैनिकों से संबंधित समस्याओं पर राज्य सरकार संवेदनशीलता के साथ कार्य कर रही है।


राज्य सरकार फिजिकल कैजुअल्टी में आने वाली विसंगतियाँ थी जिन्हें दुर किया गया है । पूर्व में किसी भी एग्जाम में 2 साल का टाइम रहता था उसे 5 साल किया गया है। सरकारी नौकरियों में पूर्व सैनिकों के लिए 40 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य था, उसे 35 प्रतिशत कर दिया गया इसे और भी कम करते हुए पर्याप्त संख्या में पूर्व सैनिक नहीं मिलने पर 30 प्रतिशत तक लाया गया है ।

शहीद वीरांगनाओं, शौर्यपदक धारको का किया सम्मान :- जोधपुर के एक दिवसीय दौरे पर आये श्री राम सहाय बाजिया, उपाध्यक्ष, राज्य स्तरीय सैनिक कल्याण सलाहकार समिति ने सैनिक कल्याण अधिकारी एवं पूर्व सैनिक एवं अधिकारियों के साथ संवाद कार्यक्रम में शहीद की वीरांगनाओं का शॉल ओढाकर सम्मान, तथा शौर्यपदक धारको का साफा व माला पहना कर सम्मान भी किया गया, कार्यक्रम में कर्नल दलीपसिंह खंगारोत, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी, ले. कर्नल गुमानसिह भाटी, कर्नल मनोहरसिंह कोरना, कर्नल धनसिंह भाटी, एवं जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के सम्पूर्ण स्टाफ एवं लगभग 90 पूर्व सैनिक समुदाय उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-military dialogue program organized
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jodhpur, shri ram sahay bajiya, vice chairman, state level sainik welfare advisory committee, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jodhpur news, jodhpur news in hindi, real time jodhpur city news, real time news, jodhpur news khas khabar, jodhpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved