-गौशाला मैदान में फीस और खेलों के विकास की रूपरेखा पर हुई विस्तृत चर्चा
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जोधपुर। जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला कलक्टर कक्ष में शाला क्रीड़ा संगम विकास समिति गौशाला मैदान की बैठक आयोजित हुई। बैठक में खेलों के विकास की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा हुई। साथ ही, गौशाला मैदान में प्रवेश की मासिक और वार्षिक फीस, विभिन्न गतिविधियों के संचालन लिए दरों को अंतिम रूप देने, कोच के रिक्त पदों भरने सहित नवीन पदों के सृजन के प्रस्ताव पर भी चर्चा की गई।
जिला कलक्टर अग्रवाल ने बताया कि जिले में खेलों के समग्र विकास और खिलाड़ियों के उत्थान के लिए जनप्रतिनिधियों और संबंधित विभागीय अधिकारियों ने महत्त्वपूर्ण सुझाव दिए। साथ ही, बैठक में समिति की भावी गतिविधियों को लेकर रूपरेखा तैयार की गई। साथ ही, जिले में खेल विकास के लिए समर्पित प्रयासों का संकल्प लिया गया।
राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत ने बताया कि गौशाला मैदान जोधपुर शहर में स्थित आमजन के लिए मॉर्निंग वॉक, योगा एवं खेल का प्रमुख मैदान है। इस मैदान में वरिष्ठ नागरिक, विद्यार्थी, खिलाडी, महिलाएं सहित बड़ी संख्या में लोग आते है। इन सभी को दृष्टिगत रखते हुए यहां मूलभूत सुविधाएं विकसित की गई है। साथ ही, उन्होंने बताया कि यहां खेल संबंधी सभी संसाधनों और सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।
शहर विधायक अतुल भंसाली ने बताया कि खेल और खिलाड़ियों के समग्र विकास राज्य सरकार की प्राथमिकता। इसमें किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। हमारा पूर्ण प्रयास रहेगा की जिले के खिलाड़ी देश दुनिया में प्रदेश और जिले का नाम रोशन करें। उन्होंने बताया कि विभिन्न खेलों के लिए प्रोफेशनल कोच नियुक्त किए जायेंगे। साथ ही, खेल और खिलाड़ियों के विकास के लिए ‘नो प्रॉफिट नो लॉस’ पर काम करेंगे।
बैठक में समिति द्वारा शाला कीडा संगम केन्द्र जोधपुर के प्रतिमाह निरीक्षण के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर जोधपुर शहर द्वितीय को नियुक्त किया गया। साफ-सफाई के लिए नगर निगम के कार्मिकों को लगाया जाना प्रस्तावित किया गया। साथ ही, परिसर में आने वाले भ्रमण कर्ताओं एवं खिलाडियों के लिए शुल्क में संशोधन भी प्रस्तावित किया गया है। जिससे खेलों के प्रति लोगो में उत्साह एवं नामांकन अधिक हो सके।
निम्न बिंदुओं पर भी हुई चर्चा
बैठक में फुटबॉल मैदान में समतलीकरण एवं घास लगवाने के कार्य, परिसर में सोलर प्लांट लगवाने, बेडमिटन कोर्ट की छत, विद्युत पैनल लाईट की मरम्मत, क्रिकेट खेल मैदान व क्रिकेट पिच का उद्घाटन, परिसर में शौचालय की मरम्मत एवं नवीनीकरण कार्य, जिम हॉल व छत की मरम्मत, दक्षिण द्वार के पास स्थित नाले के ढक्कन व निकासी पाइप को ऊपर की और करवाने का कार्य, पानी व बिजली लाइन मरम्मत कार्य, बालिका छात्रावास की बालकनी एवं कक्षों की दीवारों की मरम्मत कार्य, जिम्नास्टिक हॉल में फर्श की मरम्मत, स्कवेश कोर्ट के कांच, फर्श व बिजली का मरम्मत कार्य, सीसीटीवी कैमरे लगवाना, क्रिकेट पिच एवं नेट प्रैक्टिस की राशि का निर्धारण, क्रिकेट जिम्नास्टिक एवं योग में शारीरिक शिक्षकों को नियुक्त करवाने सहित अन्य बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त डॉ. टी. शुभमंगला, उपखंड अधिकारी उतर आईएएस रवि कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी पुरुषोत्तम राजपुरोहित, उप जिला शिक्षा अधिकारी सुमित्रा पंवर, जोधपुर विकास प्राधिकरण के उपायुक्त महेंद्र सिंह सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
कांग्रेस और उसके साथी आदिवासियों को कभी ऊंचाई पर नहीं देख सकते : पीएम मोदी
ईमानदारी से चुनाव होने पर महाराष्ट्र में कांग्रेस गठबंधन की बनेगी सरकार : राशिद अल्वी
दिल्ली में कानून व्यवस्था का बुरा हाल : अरविंद केजरीवाल
Daily Horoscope