|
जोधपुर। उच्चतम न्यायालय व राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशों की पालना में सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं, दिव्यांगजनों व ट्रांसजेन्डर्स के लिए विशेष शौचालयों की उपलब्धता नहीं होने को लेकर संबंधित राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की पालना स्वरूप जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जोधपुर महानगर के सचिव पुखराज गहलोत द्वारा जोधपुर महानगर न्यायक्षेत्र के सार्वजनिक शौचालयों के निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों को दुरूस्त करने के लिए शुक्रवार को नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सचिव पुखराज गहलोत ने बताया कि राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशों की पालना में मुझ सचिव तथा इस कार्यालय के द्वारा नियुक्त पैरालीगल वॉलेन्टियर द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर बने शौचालयों में महिलाओं, दिव्यांगजनों व ट्रांसजेन्डर्स के लिए विशेष व्यवस्था उपलब्ध नहीं पाई जाने तथा शौचालयों में साफ-सफाई में कमियों को तुरंत दुरूस्त कर करने के लिए नगर निगम के उपस्थित अधिकारियों को पाबंद किया गया।
म्यांमार में शक्तिशाली भूंकप, बैंकॉक में भी कांपी धरती ,फ्लाईओवर ढहा
पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार : विदेश मंत्री जयशंकर ने बताई संख्या, कहा - 'हमारी कड़ी नजर'
दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र में हंगामा, कई 'आप' विधायकों को सदन से किया गया बाहर
Daily Horoscope