|
जोधपुर। खोजपूर्ण, गवेशणात्मक व रचनात्मक पत्रकारिता के क्षेत्र में दिये जाने वाले प्रतिष्ठित 'माणक अलंकरण' पुरस्कार इस बार 28 जनवरी को दोपहर 2.30 बजे से जयपुर में झालाना डूंगरी स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर के मिनी ऑडिटोरियम-एक में आयोजित किया जाएगा। समारोह में पूर्व घोषणा अनुसार 'माणक अलंकरण' एवं विशिष्ट पुरस्कार (पांच) वर्ष 2022, 2023 व 2024 के लिए पूर्व में चयनित 18 प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
दैनिक जलतेदीप के प्रधान सम्पादक, माणक अलंकरण समिति के संयोजक पदम मेहता ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत होंगे। अध्यक्षता हरिदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ सुधि राजीव करेंगी। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में विधि एवं न्याय मंत्री जोगाराम पटेल, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, सरकारी मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग, वरिष्ठ पत्रकार व विधायक गोपाल शर्मा तथा वरिष्ठ साहित्यकार, विद्वान अनुवादक पद्मश्री सीपी देवल होंगे।
प्रबंध सपादक (द्वय) दीपक मेहता व आशीष मेहता ने बताया कि समारोह में वर्ष 2022, 2023 व 2024 का 'माणक अलंकरण' क्रमशः चयनित पत्रकार देवकुमार सिंगोदिया ( राजस्थान पत्रिका, जयपुर), अमित बैजनाथ गर्ग (स्वतंत्र पत्रकार जयपुर) तथा महावीर शर्मा (दैनिक भास्कर, जोधपुर) को प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा पांच विशिष्ट पुरस्कारों में जनसम्पर्क कर्मी के रूप में क्रमशः डूंगरपुर की छाया चौबीसा, निफ्ट जोधपुर के डॉ मनीष कुमार शर्मा और बीकानेर के हरीशंकर आचार्य को दिया जाएगा। छायाकार व कार्टूनिस्ट श्रेणी में जयपुर के अशोक जैन, अभिषेक तिवारी व जोधपुर के रामजी व्यास सम्मानित होंगे। इसके साथ ही इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में जोधपुर के करनपुरी गोस्वामी, अरूण हर्ष व जयपुर के कमलकांत व्यास सम्मानित होंगे, वही राजस्थानी लेखन महिला श्रेणी में जोधपुर की वरिष्ठ साहित्यकार बंसती पंवार, दमयंती कच्छवाहा तथा बीकानेर की युवा लेखिका डा. रेणुका व्यास को विशिष्ट पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
दिल्ली ने दिल खोलकर हमें प्यार दिया है, इस प्यार को सवा गुना करके विकास के रूप में हम लौटाएंगे - पीएम नरेंद्र मोदी
दिल्ली चुनाव 2025 : केजरीवाल, सिसोदिया समेत इन दिग्गजों को मिली हार, जानें VIP सीटों पर किसे मिली जीत
दिल्ली चुनाव : पूर्वांचली दबदबे वाली सीटों पर 'झाड़ू' साफ, 'कमल' खिला
Daily Horoscope