--पांच विशिष्ट पुरस्कारों के लिए चयनित नामों की भी घोषणा
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जोधपुर । 'माणक अलंकरण चयन समिति की ओर से वर्ष 2024 का 'माणक अलंकरण प्रदान करने के लिए दैनिक भास्कर जोधपुर के युवा पत्रकार महावीर प्रसाद शर्मा का चयन किया गया है। चयन समिति ने विशिष्ट पुरस्कार (जनसम्पर्क कर्मी) पर निर्णय करते हुए इस बार हरिशंकर आचार्य (सहायक निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय, बीकानेर) को सम्मानित करने का निर्णय लिया है। दूसरे विशिष्ट पुरस्कार (छायाकार/कार्टूनिस्ट) के लिए जोधपुर के रामजी व्यास (स्वतंत्र छायाकार) को तथा तीसरे विशिष्ट पुरस्कार (इलेक्ट्रॉनिक मीडिया) के लिए फर्स्ट इंडिया न्यूज के विधि संवाददाता जयपुर कमलकांत को सम्मानित करने का निर्णय लिया है। चौथे विशिष्ट पुरस्कार (जलतेदीप समूह) के लिए राजू तातेड़ (सूरत-गुजरात ब्यूरो प्रमुख) को एवं पांचवें विशिष्ट पुरस्कार (राजस्थानी लेखन महिला साहित्यकार) के लिए डॉ. रेणुका व्यास 'नीलम (साहित्यकार, बीकानेर) को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है।
उल्लेखनीय है कि रचनात्मक, गवेषणात्मक एवं उत्कृष्ठ पत्रकारिता के आदर्श मू्ल्यों की दृष्टि से दैनिक जलतेदीप के संस्थापक सम्पादक माणक मेहता की स्मृति में उनकी सातवीं पुण्य तिथि पर वर्ष 1981 में 'माणक अलंकरण की स्थापना की गई थी। इस क्रम में अब तक 42 यशस्वी पत्रकारों को इस अलंकरण से सम्मानित किया जा चुका है। इसी प्रकार समय-समय पर शुरू किए गए विशिष्ट पुरस्कार यथा जनसम्पर्क कर्मी, छायाकार/कार्टूनिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, जलतेदीप समूह के पत्रकार का समिति द्वारा चयन कर, उन्हें सम्मानित किया गया। वर्ष 2019 से पांचवां विशिष्ट पुरस्कार दैनिक जलते दीप के संस्थापक-संपादक स्व. माणक मेहता की धर्मपत्नी कमला जैन के स्वर्गवास के बाद की गई घोषणा अनुसार उनकी स्मृति मेें 'राजस्थानी लेखन से जुड़ी महिला साहित्यकार के लिए शुरू किया हुआ है।
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर धारदार हथियार से हमला : 6 वार में से 2 गहरे,एक्टर की टीम ने प्रशंसकों को धैर्य बनाए रखने को कहा
हरियाणा में खुले स्कूल, अंबाला- कुरुक्षेत्र में पढ़ाई पर क्यों लगी ब्रेक? जानिए...
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सिंगापुर के राष्ट्रपति से की मुलाकात, विभिन्न क्षेत्रों पर की चर्चा
Daily Horoscope