-तंबाकू सेवन ना करने की शपथ भी दिलाई ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जोधपुर। रालसा जयपुर के मई माह के एक्शन प्लान के निर्देशानुसार बुधवार, 31 मई को विशेष दिवस विश्व तंबाकू निषेध दिवस और बाल विवाह रोको अभियान के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर जिला की उन सचिव पूर्णिमा गौड़ द्वारा अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण नवाब खां के साथ मिलकर पंचायत समिति कापरड़ा में ग्रामीणजन को विधिक जानकारी दी गई।
सचिव गौड़ ने बताया कि दुनियाभर में हर साल 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है, जिससे इस दिन के रूप में सभी आम और खास जन इस मुद्दे के प्रति जागरूक हो सकें। उन्होंने ग्रामीणों को समोबोधित करते हुए कहा कि हमें भोजन की आवश्यकता है, तंबाकू की नहीं, इसलिए हमें इसके सेवन से बचने की आवश्यकता है। इसके साथ ही गौड़ ने तंबाकू और धूम्रपान से होने वाले नुकसानों की भी जानकारी दी।
उन्होंने सभी से अपील की कि वे विश्व तंबाकू निषेध दिवस के मौके पर तंबाकू सेवन करने वालों को हतोत्साहित करें। उन्होंने बताया की इस दिवस को मानने हुए विश्व भर में तंबाकू सेवन को रोकने के संदेश संजोए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते है, जिनमें जनता को तंबाकू के सेहत संबंधी नुकसानों के बारे में जागरूक किया जाता है ।
इस अवसर पर सचिव गौड़ ने सभी ग्रामीणजन को अपने बच्चों तथा अपने परिवार में किसी को भी तंबाकू का सेवन ना करने की शपथ भी दिलाई।
नवाब खां ने बताया कि तंबाकू जनित रोगों से हर साल लाखों लोगों की मौत हो जाती है। उन्होंने बताया कि तंबाकू नियंत्रण कानून (कोटपा) 2003 के तहत सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान करने, खुलेआम तंबाकू से संबंधित सामग्री बेचने पर कानूनी कार्रवाई की जाती है। इसके तहत 200 रुपए से 10,000 रुपए तक जुर्माना और 5 साल की कैद तक का प्रावधान है।
इस अवसर पर बिलाड़ा वृताधिकारी भूपेंद्र सिंह, कापरड़ा थानाधिकारी जमील खां, कापरड़ा सरपंच डूंगर सिंह, गांव के अन्य मौजीज लोग, पुलिस कर्मचारी उपस्थित रहे।
शिविर के अंत में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर जिला के महेंद्र राजपुरोहित ने शिविर में उपस्थित सभी लोगों का आभार जताकर धन्यवाद अर्पित किया।
अधीर रंजन चौधरी की मांग : कनाडा में पीएम के कटआउट का अपमान करने, भारतीय झंडा जलाने वाले खालिस्तानी तत्वों पर करें कार्रवाई
केंद्रीय नेतृत्व ने नीतीश कुमार को साथ लेने का फैसला लिया तो भाजपा में हो जाएगा विद्रोह : सुशील मोदी
सैन्य गठबंधन नहीं, हम विवादों का शंतिपूर्ण हल चाहते हैं : सेनाध्यक्ष मनोज पांडे
Daily Horoscope