• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

कुमार प्रजापति समाज ने किया 600 प्रतिभाओं का नागरिक सम्मान

Kumar Prajapati Samaj honoured 600 talents with civic honours - Jodhpur News in Hindi

जोधपुर। श्री पुरबिया प्रजापति कुमार छात्रावास संस्थान जोधपुर के द्वारा बाहरवा प्रतिभावान छात्र-छात्रा सामान समारोह कुमार प्रजापत छात्रावास पाली रोड के सभागार में रविवार 13 अक्टूबर 2024 को प्रातः 10:00 बजे से आयोजित किया गया।

कुमार छात्रावास संस्थान के अध्यक्ष परसराम प्रजापति के निर्देशन में सलाहकार पूर्व वार्डन पुखराज प्रजापति बनावड़िया, चेतन प्रजापत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जितेंद्र नागोरी ने बताया कि प्रतिभावान छात्र-छात्रा सामान समारोह में इस वर्ष 2023-24 में जिन्होंने कक्षा दसवीं एवं 12वीं में 75% से अधिक व स्नातक एवं स्नातकोत्तर पूर्ण होने पर ओवरऑल 60.00 प्रतिशत प्राप्तांक उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं एवं देश की रक्षार्थ शहीद हुए जवानों की वीरांगनाओं का सम्मान, एनसीसी- सी सर्टिफिकेट धारी, राष्ट्रपति स्काउट गाइड पुरस्कार प्राप्त, खेल के क्षेत्र में जिला स्तर राज्य स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विशेष प्रतिभावान छात्र-छात्रा को सम्मानित किया गया।
छात्रावास के सचिव अर्जुन कुमार बनावडिया, उपाध्यक्ष सुनील लोदवाल ने बताया कि आज कार्यक्रम में प्रोफेसर डॉक्टर प्रदीप प्रदीप कुमार प्रजापति कुलपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन आयुर्वेद विश्वविद्यालय जोधपुर राजस्थान का मुख्य अतिथि रहे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता भाविका माल IRS, अतिरिक्त आयुक्त आयकर विभाग नई दिल्ली भारत सरकार ने की। विशिष्ट अतिथियों में मदनलाल प्रजापति-अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी एवं केयरटेकर जिला कलेक्टर जोधपुर, डॉ प्रेम कुमार प्रजापति-सहायक निदेशक मस्तिष्क एवं पशुपालन विभाग राजस्थान सरकार, डॉ. प्रवीण प्रजापति, सहायक आचार्य राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय, मुख्य संरक्षक मुन्नालाल बटाणिया, संरक्षक बालकिशन सिनावड़िया, ओमप्रकाश सिनावडिया-प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुमेरपुर इत्यादि की उपस्थिति रही। छात्रावास संस्थान द्वारा इन सभी को मारवाड़ की परंपरा अनुसार साफा, दुपट्टा, माला, स्मृति चिन्ह, और श्रीफल से स्वागत सम्मान कर नागरिक अभिनंदन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना एवं गणेश पूजन से हुई उसके पश्चात विभिन्न परीक्षाओं में मैरिट प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं, केंद्र एवं विभिन्न राजकीय सेवा में चयनित होने वाले प्रतिभागियों सहित कार्यक्रम समारोह के भामाशाह जेठुलाल जग्रवाल उगमराज प्रजापत, ठेकेदार श्रवण कुमार एणिया, ठेकेदार परसराम-जस्साराम बनावडिया, किशनलाल तेनगरिया, राकेश बटाणिया, मनोज कुमार सिनावडिया मुकेश बटाणिया इत्यादि का साफा माला से सम्मान किया गया।
सांस्कृतिक मंत्री सुख संतोष एवं खेल मंत्री दिनेश प्रजापत ने बताया कि प्रजापति छात्रावास में विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक पृष्ठ भूमि एव वालीबाल क्रिकेट सहित लगभग 150 से अधिक विभिन्न प्रतियोगिता के प्रतिभागियों का प्रशस्ति पत्र मेडल मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। छात्रावास संस्थान के सचिव ने अर्जुन प्रजापत ने स्थापना और उसकी विशेषता एवं रचना के बारे में जानकारी दी।
छात्रावास संस्थान के अध्यक्ष परसराम प्रजापति ने आगामी समय में कुमार प्रजापति संस्थान के द्वारा बालिका छात्रावास झालामंड एवं कुमार समाज आरोग्य भवन धर्मशाला एम्स जोधपुर भवन और छात्रावास संस्थान में नए कमरे एवं लाइब्रेरी निर्माण के संबंध में अपनी बात रखी।
छात्रावास संस्थान के वार्डन नेनाराम प्रजापत एवं छात्र नेता दिलीप प्रजापत के नेतृत्व में छात्रावास संस्थान के पूर्व अध्यक्ष एवं संरक्षक बाबूलाल सिनावडिया, की असामयिक निधन हो जाने एवं अमर शहीद अग्नि वीर डाउलाल कुचावटिया बाड़मेर का ड्यूटी के दौरान अपने कर्तव्य निर्वाण के दौरान भारत के सर्वोच्च बलिदान क्रॉस कंट्री रेस में मेडल जीत कर ड्यूटी के दौरान घायल हो जाने पर दौराने इलाज चंडीगढ़ उधमपुर नगर मिलिट्री हॉस्पिटल में शहीद हो गए जिस पर आज संस्थान द्वारा समाज के बुद्धिजीवी भामाशाह अतिथियों एवं समाज के छात्र-छात्राओं वीरांगनाओं एवं विभिन्न खेल के खिलाड़ियों के द्वारा उनको श्रद्धांजलि अर्पित कर केंद्र एवं राज्य सरकार से शहीद का दर्जा एवं विभिन्न परिलाभ देने की मांग की।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Kumar Prajapati Samaj honoured 600 talents with civic honours
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jodhpur, shri purbiya prajapati kumar hostel, baharva talented students samman ceremony, kumar prajapati hostel, pali road, \r\nauditorium, talented students, award ceremony, \r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jodhpur news, jodhpur news in hindi, real time jodhpur city news, real time news, jodhpur news khas khabar, jodhpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved