• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

राजस्थान विधानसभा में कैमरे को लेकर जोगाराम पटेल बोले, विपक्ष के पास नहीं बचा कोई मुद्दा

Jogaram Patel said about the cameras in Rajasthan Assembly, the opposition has no issue left - Jodhpur News in Hindi

जोधपुर। राजस्थान के संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने रविवार को जोधपुर सर्किट हाउस में जनता की समस्याएं सुनीं इस दौरान प्रेसवार्ता में कैबिनेट मंत्री ने विधानसभा में लगे कैमरों को लेकर विपक्ष के आरोपों को सिरे से नकार दिया। जोगाराम पटेल ने कहा, "न तो विधानसभा में कैमरे बढ़ाए गए हैं, न ही महिलाओं पर कोई कैमरे लगाए गए हैं। जब से विधानसभा भवन बना हुआ है, तब से कैमरे यहां लगे हुए हैं। समय को देखते हुए बस कुछ नए कैमरे लगाए गए हैं जो हाई डेफिनेशन के हैं और पुराने को निकाल दिया गया है।" जोगाराम पटेल ने कहा कि इस पूरे मामले को लेकर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है। इसके बाद भी विपक्ष जिस तरह के आरोप लगातार लगा रहा है, वह निंदनीय है।
उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है और इसी वजह से वे इस तरह के गलत आरोप लगा रहे हैं। अगर विपक्ष इतना ही सही है तो वह विधानसभा के फ्लोर में ऐसे मुद्दे उठाता। वे मुद्दे इतिहास में भी दर्ज होते और उन पर कार्रवाई भी होती।"
जोगाराम पटेल ने आगे कहा कि विपक्ष विधानसभा में जनता के मुद्दे नहीं उठा रहा है। लोगों को गुमराह करने के लिए आरोप लगा रहा है। उनके पास अब कोई मुद्दा ही नहीं बचा है।
उन्होंने कहा कि विधानसभा जब-जब चली है, कांग्रेस के बड़े नेता सदन में नहीं आए। कांग्रेस लगातार आपसी फूट के चलते और अखबारों की सुर्खियां बटोरने के लिए इस तरह के काम कर रही है, लेकिन वह कामयाब नहीं होंगे। जनता कांग्रेस को पहचान चुकी है।
जोगाराम पटेल ने कहा कि राजस्थान में अनेक मुख्यमंत्री रहे हैं, लेकिन सबसे ज्यादा भजन लाल शर्मा ही विधानसभा में सक्रिय हैं। वे एक-दो दिन छोड़कर हमेशा विधानसभा की कार्यवाही में भाग लेते हैं। मुख्यमंत्री की सक्रियता से विपक्ष परेशान हो गया है और इस तरह के बयान दिए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष किसी पक्ष का नहीं होता। वह दोनों पक्षों की बात सुनता है। विपक्ष जिस तरह से विधानसभा अध्यक्ष पर आरोप लगा रहा है, वह गलत है। हम लोग इसकी निंदा करते हैं।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Jogaram Patel said about the cameras in Rajasthan Assembly, the opposition has no issue left
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jodhpur, rajasthan, minister jogaram patel, assembly, vasudev devnani\r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jodhpur news, jodhpur news in hindi, real time jodhpur city news, real time news, jodhpur news khas khabar, jodhpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved