जोधपुर। किडनी टांसप्लांट के मामले में अब जयपुर के बाद जोधपुर भी किडनी टांसप्लांट का केन्द्र बनने जा रहा है। यहां इसी महीने पहला किडनी टांसप्लांट ऑपरेशन किया जाएगा। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अमिलाल भाट ने बताया कि इसी माहीने में पहला किडनी ट्रांसप्लांट हो सकता है। जिस मरीज को किडनी लगाई जाएगी उसे ट्रांसप्लांट के लिए बनी कमेटी से भी मंजूरी मिल गई है। एसजीपीजीआई लखनऊ के डॉ. अनीश श्रीवास्तव जोधपुर में पहला किडनी ट्रांसप्लांट करेंगे।
संभागीय आयुक्त ने किया वार्ड का उद्घाटन
महर्षी दयानंद मेडिकल हॉस्पिटल में बुधवार को यूरोलॉजी विभाग के किडनी ट्रांसप्लांट वार्ड का उद््घाटन संभागीय आयुक्त रतन लाहोटी ने किया। वार्ड में एक प्री-ऑपरेटिव, ट्रांजिट और छह बेड के आईसीयू की सुविधा है। जोधपुर हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्ट फेडरेशन ने 17 बेड के वार्ड का जीर्णोद्धार करवाया है। फेडरेशन के निर्मल भंडारी ने बताया कि इस पर 50 लाख की लागत आई है।
संयुक्त किसान मोर्चा ने केंद्र के प्रस्ताव को ठुकराया
सीरम इंस्टीट्यूट प्लांट में लगी आग से 5 की मौत, कोविड वैक्सीन सुरक्षित
नए कृषि कानून - सुप्रीम कोर्ट की कमेटी ने 8 राज्यों के 10 किसान संगठनों से की बात
Daily Horoscope