• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

इज़राइल के सहयोग से जोधपुर करेगा देश का नेतृत्व

Jodhpur to Lead the Nation with Israeli Collaboration - Jodhpur News in Hindi

-उपचारित अपशिष्ट जल के सबसे कुशल पुन: उपयोग की दिशा में अग्रसर जोधपुर। भारत में इज़राइल दूतावास की जल अटैशे नोआ अमसालेम ने 9 अक्टूबर 2025 को जोधपुर का दौरा किया। इस दौरे का उद्देश्य सलावास सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एस.टी.पी.) से उपचारित अपशिष्ट जल के सटीक एवं टिकाऊ कृषि उपयोग हेतु पुन: उपयोग से संबंधित एक सहयोगी परियोजना पर चर्चा करना था। दौरे की शुरुआत एक समीक्षा बैठक से हुई, जिसकी अध्यक्षता सिद्धार्थ पालानीचामी, आयुक्त, जोधपुर नगर निगम ने की। बैठक में जोधपुर विकास प्राधिकरण (जे.डी.ए.), उप-मंडल अधिकारी, लूणी, नगर निगम, रीको, कृषि विभाग, और जल संसाधन विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण मंडल (आरपीसीबी) की क्षेत्रीय अधिकारी सुश्री कामिनी सोंगरा ने इस दौरे के लिए नोडल अधिकारी के रूप में समन्वय किया,(आरपीसीबी) ने उन्हें सक्रिय सहयोग प्रदान किया।
इज़राइल दूतावास के परियोजना भागीदार काउंसिल ऑन एनर्जी, एनवायरनमेंट एंड वॉटर (सीईईडब्ल्यू) के प्रतिनिधि भी बैठक में शामिल हुए।
इज़राइल दूतावास के वरिष्ठ जल विशेषज्ञ नीरज गहलावत ने वर्चुअली बैठक में भाग लिया और इज़राइल के अपशिष्ट जल पुन: उपयोग के अनुभव और तकनीकी विशेषज्ञता साझा की।
बैठक के दौरान पालानीचामी ने इज़राइली टीम के तकनीकी सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि जोधपुर नगर निगम उपचारित अपशिष्ट जल के पुन: उपयोग और सतत जल संसाधन प्रबंधन के क्षेत्र में देश में अग्रणी बनने के लिए प्रतिबद्ध है।
बैठक के पश्चात, प्रतिनिधिमंडल ने सलावास एस.टी.पी. का दौरा किया। इस अवसर पर कामिनी सोंगरा और पवन कुमार ने संयंत्र की कार्यप्रणाली एवं उपचारित जल की गुणवत्ता पर विस्तृत जानकारी प्रदान की।
सुश्री नोआ अमसालेम ने उपचारित जल की गुणवत्ता देखकर संतोष व्यक्त किया और कहा कि “यह जल गुणवत्ता इज़राइल में प्राप्त गुणवत्ता के समान है।” उन्होंने आगे कहा कि यदि प्रत्यक्ष पुन: उपयोग की व्यवस्था विकसित की जाए, तो लगभग 2,500 हेक्टेयर कृषि भूमि को इस उच्च गुणवत्ता वाले जल से सिंचित किया जा सकता है।
यह उल्लेखनीय है कि इज़राइल अपने 90 प्रतिशत से अधिक अपशिष्ट जल का उपचार करता है और उसका अधिकांश भाग कृषि सिंचाई में पुन: उपयोग किया जाता है। यह मॉडल विश्व स्तर पर सतत एवं कुशल जल प्रबंधन के सर्वोत्तम उदाहरणों में से एक माना जाता है।
इज़राइल दूतावास, जोधपुर नगर निगम, और सीईईडब्ल्यू के बीच यह सहयोग भारत में नवोन्मेषी, संसाधन-कुशल और टिकाऊ जल प्रबंधन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह पहल अन्य भारतीय शहरों के लिए भी प्रदर्शन परियोजना के रूप में कार्य करेगी, जो उपचारित अपशिष्ट जल के कृषि एवं गैर-पीने योग्य उपयोग को बढ़ावा देना चाहते हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Jodhpur to Lead the Nation with Israeli Collaboration
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jodhpur, india, israel, review meeting, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jodhpur news, jodhpur news in hindi, real time jodhpur city news, real time news, jodhpur news khas khabar, jodhpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved