जोधपुर/जयपुर। जोधपुर संभाग में 24 अगस्त से 2 सितम्बर तक चलने वाली राजस्थान गौरव यात्रा के द्वितीय चरण की यात्रा की पुनः शुरुआत में 29 अगस्त को सुबह 10:30 बजे जैतारण (विधानसभा जैतारण) में आमसभा होगी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे रूप मुनि महाराज की समाधि पर श्रद्धासुमन अर्पित करेंगी। बाद में दोपहर 1:45 बजे सोजत में आमसभा होगी एवं यात्रा शुरू होगी। अपराह्न 3 बजे बागावास (विधानसभा सोजत), अपराह्न 3:30 बजे जाड़न (विधानसभा मारवाड़ जंक्शन) में यात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा। शाम 4 बजे यात्रा पाली पहुंचेगी, वहां मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे आमसभा को संबोधित करेंगी। शाम 5:30 बजे गूंदोज, शाम 6 बजे कीरवा, शाम 6:15 बजे ढोला, शाम 6:30 बजे सांडेराव (विधानसभा सुमेरपुर), शाम 7:00 बजे फालना, शाम 7:30 बजे बाली (विधानसभा बाली) में पहुंचेगी, वहां यात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा। रात्रि विश्राम बाली में होगा। इस दिन राजस्थान गौरव यात्रा कुल 148 किलोमीटर का सफर तय करेगी।
30 अगस्त को सुबह 11 बजे सुमेरपुर में आमसभा को संबोधित कर यात्रा की शुरुआत होगी। वहां से यात्रा रवाना होकर दोपहर 12 बजे शिवगंज, दोपहर 12:30 बजे कुसालिया, दोपहर 1 बजे पालड़ी (विधानसभा सिरोही) में पहुंचेगी, वहां यात्रा का भव्य स्वागत होगा। इसके बाद यात्रा दोपहर 1:30 बजे सिरोही (विधानसभा सिरोही) पहुंचेगी, वहां मुख्यमंत्री आमसभा को संबोधित करेंगी। दोपहर 2:30 बजे बारवालजी (उदरा), अपराह्न 3 बजे पिंडवाड़ा (विधानसभा पिंडवाड़ा) में यात्रा का भव्य स्वागत होगा तथा अपराह्न 3:30 बजे स्वरूपगंज (विधानसभा पिंडवाड़ा) में आमसभा होगी। शाम 4:30 बजे भारजा (विधानसभा पिंडवाड़ा), शाम 5:30 बजे आबूरोड (विधानसभा रेवदर) पहुंचेगी, वहां यात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा तथा रात्रि विश्राम यहीं होगा। इस दिन यात्रा कुल 120 किलोमीटर का सफर तय करेगी।
दिल्ली: गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा शाहदरा, कारोबारी की गोली मारकर हत्या
केंद्र सरकार देशभर में खोलेगी 85 नए केंद्रीय विद्यालय, अधिक संख्या में विद्यार्थियों को होगा लाभ : पीएम मोदी
रात भर सीरिया-लेबनान बॉर्डर पर किया एयर स्ट्राइक, हिजबुल्लाह की यूनिट 4400 तबाह करना उद्देश्य : इजरायल
Daily Horoscope